चोलामंडलम फाइनेंशल को चौथी तिमाही में 31.97 करोड़ रुपये का लाभ

By भाषा | Published: May 15, 2021 06:55 PM2021-05-15T18:55:23+5:302021-05-15T18:55:23+5:30

Cholamandalam Financial gains Rs 31.97 crore in Q4 | चोलामंडलम फाइनेंशल को चौथी तिमाही में 31.97 करोड़ रुपये का लाभ

चोलामंडलम फाइनेंशल को चौथी तिमाही में 31.97 करोड़ रुपये का लाभ

चेन्नई 15 मई चोलामंडलम फाइनेंशियल होल्डिंग्स लि. ने शनिवार को बताया कि मार्च 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में एकल आधार पर उसका लाभ बढ़कर 31.97 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने नियामकीय सूचना में बीएसई को बताया कि वर्ष 2019-20 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसने 25.36 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया था। वही 31 मार्च 2021 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी का मुनाफ़ा 21.71 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष में 83.33 करोड़ रुपये का था।

पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 50.74 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 28.66 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2020-21 में उसे एकल आधार पर 58.14 करोड़ रुपये की आय हुई जो वित्त वर्ष 2019-20 में 90.90 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में उसका मुनाफ़ा कम लाभांश आय और एक सहायक कंपनी में इक्विटी निवेश के लिए किए गए उधार पर मान्यता प्राप्त ब्याज की लागत के कारण कम रहा।

कंपनी के निदेशक मंडल ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2020-21 के लिये 0.55 रुपये इक्विटी शेयर पर एक रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cholamandalam Financial gains Rs 31.97 crore in Q4

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे