न्यूयॉर्क एक्सचेंज ने चीनी कंपनियों को ‘हटाया’ तो जवाबी कार्रवाई करेगा चीन

By भाषा | Updated: January 2, 2021 17:46 IST2021-01-02T17:46:28+5:302021-01-02T17:46:28+5:30

China will retaliate if New York Exchange removes Chinese companies | न्यूयॉर्क एक्सचेंज ने चीनी कंपनियों को ‘हटाया’ तो जवाबी कार्रवाई करेगा चीन

न्यूयॉर्क एक्सचेंज ने चीनी कंपनियों को ‘हटाया’ तो जवाबी कार्रवाई करेगा चीन

बीजिंग, दो जनवरी (एपी) चीन ने न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (एनवाईएसई) द्वारा चीन की तीन बड़ी दूरसंचार कंपनियों को एक्सचेंज से हटाने की घोषणा पर जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है। इससे अमेरिकी व चीन के बीच पहले से जारी तनाव और बढ़ सकता है।

स्टॉक एक्सचेंज ने बृहस्पतिवार को कहा कि चाइना टेलीकॉम कॉर्प लि., चाइना मोबाइल लि. और चाइना यूनिकॉम हांगकांग लि. को एक्सचेंज से हटाया जाएगा। इन कंपनियों के शेयरों में कारोबार सात जनवरी से 11 जनवरी के बीच किसी समय बंद किया जाएगा।

अमेरिकी के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 12 नवंबर को सरकारी आदेश के जरिये सार्वजनिक रूप से कारोबार वाली उन कंपनियों में निवेश को प्रतिबंधित कर दिया था, जिनके बारे में अमेरिका का दावा है कि उनका स्वामित्व या नियंत्रण चीन की सेना के पास है।

चीन के वाणिज्य विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि इससे अमेरिकी पूंजी बाजार के प्रति सभी पक्षों का भरोसा कमजोर होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China will retaliate if New York Exchange removes Chinese companies

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे