मुख्यमंत्री गहलोत दो दिन करेंगे बजट पूर्व संवाद

By भाषा | Updated: February 4, 2021 18:18 IST2021-02-04T18:18:24+5:302021-02-04T18:18:24+5:30

Chief Minister Gehlot will do pre-budget dialogue for two days | मुख्यमंत्री गहलोत दो दिन करेंगे बजट पूर्व संवाद

मुख्यमंत्री गहलोत दो दिन करेंगे बजट पूर्व संवाद

जयपुर, चार फरवरी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आगामी बजट के बारे में कल शुक्रवार व परसों शनिवार को विभिन्न वर्गों से बजट पूर्व संवाद करेंगे।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य के 2021-22 को अधिक समावेषी व आमजन की आकांक्षाओं के अनुरूप बनाने के क्रम में मुख्यमंत्री गहलोत पांच व छह फरवरी को विभिन्न वर्गों से बजट पूर्व संवाद करेंगे। वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से होने वाली इन बैठकों में मुख्यमंत्री राज्य बजट के संबंध में सुझाव लेंगे।

इसके तहत गहलोत शुक्रवार दोपहर 12 बजे राज्य स्तरीय कर परामर्शदात्री समिति की बैठक में विभिन्न औद्योगिक व व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ तथा शाम चार बजे युवा, महिला प्रतिनिधियों के साथ बैठक में बजट पूर्व चर्चा करेंगे।

वहीं मुख्यमंत्री शनिवार को दोपहर 12 बजे गैर सरकारी संगठनों, सिविल सोसायटी तथा उपभोक्ता संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ तथा शाम 4 बजे किसानों, पशुपालकों व डेयरी संगठनों के पदाधिकारियों एवं जनजाति क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ बजट को लेकर संवाद करेंगे।

विधानसभा का बजट सत्र 10 फरवरी से शुरू हो रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister Gehlot will do pre-budget dialogue for two days

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे