छत्तीसगढ़ सरकार ने पेट्रोल, डीजल पर घटाया वैट

By भाषा | Updated: November 22, 2021 15:39 IST2021-11-22T15:39:40+5:302021-11-22T15:39:40+5:30

Chhattisgarh government reduced VAT on petrol, diesel | छत्तीसगढ़ सरकार ने पेट्रोल, डीजल पर घटाया वैट

छत्तीसगढ़ सरकार ने पेट्रोल, डीजल पर घटाया वैट

रायपुर, 22 नवंबर छत्तीसगढ़ सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर मूल्य संवर्धित कर (वैट) में क्रमश: एक प्रतिशत और दो प्रतिशत की कमी करने का फैसला किया है।

राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज मंत्रिमंडल की बैठक में पेट्रोलियम पदार्थों पर वैट की दर कम करने के संबंध में फैसला लिया गया।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ की जनता को बड़ी राहत देते हुए कैबिनेट की बैठक के दौरान पेट्रोल पर वैट में एक फीसदी और डीजल में दो फीसदी की कमी करने का फैसला किया गया है।

ट्वीट में बताया गया है कि पेट्रोल और डीजल पर वैट में कमी होने से राज्य सरकार लगभग 1000 करोड़ रुपये का घाटा वहन करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh government reduced VAT on petrol, diesel

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे