केमस्पेक केमिकल्स ने सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज जमा किए
By भाषा | Updated: July 15, 2021 20:43 IST2021-07-15T20:43:14+5:302021-07-15T20:43:14+5:30

केमस्पेक केमिकल्स ने सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज जमा किए
नयी दिल्ली 15 जुलाई रसायन विनिर्माता केमस्पेक केमिकल्स लि. ने प्रथम सार्वजनिक शेयर बिक्री के माध्यम से 700 करोड़ रुपये जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष विवरण-पुस्तिका जमा की है।
रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (विवरण पुस्तिका) के मसौदे के अनुसार आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में पूरे शेयर बाजार में बिक्री की प्रस्तुति (ओएफएस) के जरिये बेचे जाएंगे। इसमें कंपनी के प्रवर्तकों की हिस्सेदारी ही बेची जाएगी।
मसौदे के मुताबिक़ प्रवर्तकों में बीएसीए एलएलपी कंपनी अपने कुल 233.40 करोड़ रुपये के शेयर और प्रवर्तक मितुल वोरा और ऋषभ वोरा दोनों अलग-अलग 233.30- 233.30 करोड़ रुपये के शेयरों की पेशकश करेंगे।
महाराष्ट्र के तलोजा में स्थित केमस्पेक केमिकल्स त्वचा और बालों की देखभाल के उत्पादों में इस्तेमाल किये जाने वाली रासायनिक सामग्रियों की एक प्रमुख विनिर्माता कंपनी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।