सीजीएसटी अधिकारियों ने 91 करोड़ रुपये की आईटीसी धोखाधड़ी में एक को गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: October 23, 2021 19:14 IST2021-10-23T19:14:35+5:302021-10-23T19:14:35+5:30

CGST officials arrested one in ITC fraud of Rs 91 crore | सीजीएसटी अधिकारियों ने 91 करोड़ रुपये की आईटीसी धोखाधड़ी में एक को गिरफ्तार किया

सीजीएसटी अधिकारियों ने 91 करोड़ रुपये की आईटीसी धोखाधड़ी में एक को गिरफ्तार किया

ठाणे, 23 अक्टूबर केंद्रीय माल एवं सेवा कर (सीजीएसटी) अधिकारियों ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भयंदर से 90.68 करोड़ रुपये की इनपुट कर क्रेडिट (आईटीसी) धोखाधड़ी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

केंद्रीय उत्पाद शुल्क आयुक्तालय, ठाणे मुंबई सीजीएसटी क्षेत्र ने फर्जी इनपुट कर क्रेडिट लेने वालों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया हुआ है। सीजीएसटी तथा केंद्रीय उत्पाद आयुक्त, ठाणे राजन चौधरी ने बयान में कहा गया है कि इस मामले में एक सरगना को गिरफ्तार किया है, जिसने एक कंपनी खोली थी और वह भयंदर पश्चिम से काम कर रहा था।

इसमें कहा गया है कि आरोपी ने सीजीएसटी अधिनियम, 2017 के प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए माल या सेवाओं को प्राप्त किए बिना 90.68 करोड़ रुपये के आईटीसी का लाभ उठाया। आरोपी ने माल का मूल्य 503.80 करोड़ रुपये दिखाया था।

ठाणे की एक अदालत ने आरोपी कों पांच नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CGST officials arrested one in ITC fraud of Rs 91 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे