कंपनियों के सीईओ को 9-10 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद: सीआईआई सर्वेक्षण

By भाषा | Updated: December 19, 2021 15:04 IST2021-12-19T15:04:42+5:302021-12-19T15:04:42+5:30

CEOs of companies expect 9-10 per cent growth: CII survey | कंपनियों के सीईओ को 9-10 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद: सीआईआई सर्वेक्षण

कंपनियों के सीईओ को 9-10 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद: सीआईआई सर्वेक्षण

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर उद्योग मंडल सीआईआई के सीईओ सर्वेक्षण के मुताबिक भारतीय अर्थव्यवस्था चालू वित्त वर्ष में 9-10 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है। हालांकि सेवा एवं विनिर्माण क्षेत्र पर कोरोनावायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के असर को लेकर उनमें चिंता भी है।

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने रविवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि उसकी राष्ट्रीय परिषद में शामिल मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के बीच कराए गए इस सर्वेक्षण में शामिल लगभग 10 प्रतिशत अधिकारी वर्ष 2021-22 में वृद्धि 10 प्रतिशत से भी अधिक होने का अनुमान जता रहे हैं।

सीआईआई के अध्यक्ष टी वी नरेंद्रन ने कहा, ‘‘सरकार के लोक निर्माण पर जोर देने, नकदी को बढ़ावा देने के लिए समय पर हस्तक्षेप और हाल के महीनों में नियमों में ढील देने, उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना, आरओडीटीईपी और कई अन्य साहसिक सुधारों ने उच्च आर्थिक वृद्धि को लेकर आशावादिता बढ़ाई है।’’

सर्वेक्षण में लगभग 100 सीईओ से राय ली गई। इनमें से 55 प्रतिशत सीईओ ने आशंका जताई कि ओमीक्रोन के प्रकोप से सेवा क्षेत्र पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। वहीं अन्य 34 प्रतिशत सीईओ ने संकेत दिया कि इससे विनिर्माण क्षेत्र पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।

सर्वेक्षण के अनुसार 56 प्रतिशत सीईओ ने कहा कि 2021-22 के दौरान अर्थव्यवस्था 9-10 प्रतिशत की सीमा में बढ़ेगी, जबकि 10 प्रतिशत सीईओ ने उम्मीद जताई कि वृद्धि दर 10 प्रतिशत से भी ज्यादा रहेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CEOs of companies expect 9-10 per cent growth: CII survey

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे