आयकरदाता को राहत, केंद्र ने रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा 15 मार्च तक बढ़ाई

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 11, 2022 06:51 PM2022-01-11T18:51:43+5:302022-01-11T20:03:55+5:30

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होने और आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद आयकर विभाग ने सलाह दी है कि अगर किसी को चुनाव के समय ज्यादा नकदी लेकर कहीं जाना जरूरी हो, तो वह अपने साथ दस्‍तावेज जरूर रखें।

Centre extends deadline filing Income Tax returns to March 15, 2022 | आयकरदाता को राहत, केंद्र ने रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा 15 मार्च तक बढ़ाई

45.7 प्रतिशत रिटर्न पोर्टल पर ऑनलाइन आईटीआर फॉर्म के जरिये भरे गए जबकि शेष ऑफलाइन सॉफ्टवेयर सुविधाओं के सृजित आईटीआर के माध्यम से ‘अपलोड’ किए गए।

Highlights46.11 लाख रिटर्न आखिरी तारीख यानी 31 दिसंबर को दाखिल किए गए।महामारी की वजह से इस साल भी आयकर रिटर्न जमा कराने की तारीख को बढ़ाया गया था।10 जनवरी, 2021 तक 5.95 करोड़ आयकर रिटर्न दाखिल हुए थे।

नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने मंगलवार को घोषणा की कि आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा 15 मार्च, 2022 तक बढ़ा दी गई है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने आज विकास की जानकारी दी।

टैक्स रिटर्न दाखिल करने के साथ-साथ ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की समय सीमा भी बढ़ा दी गई है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने कहा कि कोविड और ओमीक्रोन को देखते हुए यह फैसला किया गया है।आयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष में अब तक 1.50 लाख करोड़ रुपये का कर रिफंड जारी किया है।

वित्त वर्ष 2020-21 के लिये कर ऑडिट रिपोर्ट और ‘ट्रांसफर प्राइसिंग ऑडिट’ रिपोर्ट जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 फरवरी कर दी गयी है। यह तीसरा मौका है जब कंपनियों के लिये वित्त वर्ष 2020-21 को लेकर आयकर रिटर्न भरने की समयसीमा बढ़ायी गयी है। मूल रूप से कंपनियों के लिये आयकर रिटर्न जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर थी।

वहीं ‘ट्रांसफर प्राइसिंग’ सौदों के लिये रिपोर्ट जमा करने की तारीख 30 नवंबर थी। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक बयान में कहा कि कोविड और विभिन्न ऑडिट रिपोर्ट को इलेक्ट्रॉनिक रूप से जमा करने में करदाताओं और अन्य संबंधित पक्षों को होने वाली कठिनाइयों को देखते हुए वित्त वर्ष 2020-21 (आकलन वर्ष 2021-22) के लिये आयकर रिटर्न तथा विभिन्न ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ायी गयी है।

विभाग ने जानकारी दी। इसमें से 21,323.55 करोड़ रुपये के 1.1 करोड़ रिफंड आकलन वर्ष 2021-22 के लिए किए गए हैं। आयकर विभाग ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक अप्रैल, 2021 से तीन जनवरी, 2022 तक 1.48 करोड़ करदाताओं को 1,50,407 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है।’’ विभाग ने कहा कि 1.46 करोड़ मामलों में 51,194 करोड़ रुपये का जमा आयकर लौटाया गया है, जबकि 2.19 लाख मामलों में 99,213 करोड़ रुपये का कॉरपोरेट कर वापस किया गया है।

Web Title: Centre extends deadline filing Income Tax returns to March 15, 2022

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे