केंद्र ने कहा, रेमडेसिविर इंजेक्शन की काला बाजारी, जमाखोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे

By भाषा | Published: April 19, 2021 07:19 PM2021-04-19T19:19:22+5:302021-04-19T19:19:22+5:30

Center said, black market of Remedisvir injection, take stern action against hoarders | केंद्र ने कहा, रेमडेसिविर इंजेक्शन की काला बाजारी, जमाखोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे

केंद्र ने कहा, रेमडेसिविर इंजेक्शन की काला बाजारी, जमाखोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल रसायन और उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकारों से ‘वायरल’ रोधी दवा रेमडेसिविर इंजेक्शन की काला बाजारी या जमाखोरी करने में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया है।

मंत्री ने कहा कि उन्होंने कोविड-19 के उपचार में उपयोगी दवा की उपलब्धता को लेकर औषधि सचिव के साथ बैठक भी की है।

गौड़ा ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता को लेकर औषधि सचिव के साथ समीक्षा बैठक की। सरकार इस संदर्भ में विनिर्माताओं के साथ लगातार संपर्क में है।’’

उन्होंने कहा कि रेमडेसिविर दवा की काला बाजारी, जमाखोरी पर कड़ाई से नजर रखी जा रही है और राज्य सरकारों को इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के कहा गया है।

एक अन्य ट्वीट में मंत्री ने कहा, ‘‘विनिर्माता रेमडेसिविर का उत्पादन बढ़ाने को सहमत हुए हैं। इसके उत्पादन के लिये अतिरिक्त संयंत्रों की मंजूरी दी गयी है। आने वाले सप्ताह में उत्पादन दोगुना होगा।’’

इससे पहले, रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख एल मंडाविया ने रविवार को ट्विटर पर लिखा था कि सरकार की कोराना संक्रमण के इलाज में उपयोग होने वाले रेमडेसिवीर इंजेक्शेन का उत्पादन अगले 15 दिनों में दोगुना कर करीब 3 लाख शीशी प्रतिदिन करने की योजना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center said, black market of Remedisvir injection, take stern action against hoarders

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे