सीडीएसएल आईएफएससी को बुलियन डिपॉजिटरी के तौर पर मान्यता मिली
By भाषा | Updated: August 18, 2021 21:12 IST2021-08-18T21:12:35+5:302021-08-18T21:12:35+5:30

सीडीएसएल आईएफएससी को बुलियन डिपॉजिटरी के तौर पर मान्यता मिली
सेन्ट्रल डिपोजिटरी सविर्सेज लि. (सीडीएसएल) ने बुधवार को बताया कि उसकी सहायक कंपनी सीडीएसएल आईएफएससी को अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) द्वारा बुलियन डिपॉजिटरी के रूप में मान्यता दी गई है। सीडीएसएल ने एक बयान में कहा कि बुलियन डिपॉजिटरी को शुरू में सोने को रखने और स्थानांतरित करने की सुविधा के तौर पर शुरू किया जाएगा। बाद में इस सुविधा को चांदी और अन्य वस्तुओं के लिए बढ़ाया जाएगा जो कि आईएफएससी और गिफ्ट शहर में व्यापार करने के लिए पात्र होंगे। सीडीएसएल के प्रबंध निदेशक और सीईओ नेहल वोहरा ने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि बुलियन डिपॉजिटरी न केवल वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र के विकास में योगदान देगा, बल्कि यह सुनिश्चित करने के लिए भी सहायता प्रदान करेगा कि आईएफएससी उत्पादों और सेवाओं के मामले में विश्व स्तरीय शैली का एक प्रतीक बन जाए।’’ सीडीएसएल देश की एकमात्र सूचीबद्ध डिपॉजिटरी है जा देशभर में फैले निवेशकों या लाभार्थी मालिकों (बीओ) के 4 करोड़ डीमैट खातों का रखरखाव और सेवाएं देती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।