कैट दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में

By भाषा | Updated: April 23, 2021 16:08 IST2021-04-23T16:08:32+5:302021-04-23T16:08:32+5:30

CAT in favor of increasing lockdown in Delhi | कैट दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में

कैट दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल व्यापारियों के संगठन कैट ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में लागू लॉकडाउन को 26 अप्रैल से आगे बढ़ाना चाहिए।

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने कहा कि मौजूदा आंकड़ों से पता चलता है कि स्थिति काफी चिंताजनक है।

कैट ने एक बयान में कहा, ‘‘कैट ने 26 अप्रैल के बाद दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ाने का आग्रह किया है ... हालात में सुधार होने के बाद, लॉकडाउन हटाया जा सकता है।’’

बयान में कहा गया कि हालांकि लॉकडाउन से व्यापारियों और अर्थव्यवस्था को आर्थिक नुकसान होगा, ‘‘फिर भी हमारा मानना है कि दिल्ली के लोगों के जीवन को बचाने और कोविड-19 के प्रकोप को रोकने के लिए इसे आगे बढ़ाना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CAT in favor of increasing lockdown in Delhi

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे