कार्लाइल सौदा: पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ईजीएम का परिणाम सैट के आदेश के बाद

By भाषा | Updated: June 23, 2021 22:36 IST2021-06-23T22:36:56+5:302021-06-23T22:36:56+5:30

Carlyle deal: Result of PNB Housing Finance EGM after SAT order | कार्लाइल सौदा: पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ईजीएम का परिणाम सैट के आदेश के बाद

कार्लाइल सौदा: पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ईजीएम का परिणाम सैट के आदेश के बाद

नयी दिल्ली 23 जून पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने बुधवार को कहा कि वह एक दिन पहले कार्लाइल ग्रुप के नेतृत्व में 4,000 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश पर हुई शेयरधारकों की बैठक के नतीजे का खुलासा सैट के आदेश के बाद करेगी।

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने सेबी के सोमवार को उस आदेश के खिलाफ प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) में अपील की थी, जिसमें बाजार निमायक ने कार्लाइल समूह के साथ प्रस्तावित 4,000 करोड़ रुपये के सौदे में शेयरधारकों के पंजीकृत स्वतंत्र मूल्यांकनकर्ता द्वारा शेयरों के मूल्यांकन तक मतदान पर आगे बढ़ने से रोक दिया था।

सैट ने 21 जून के अपने आदेश में शेयरधारकों की बैठक की अनुमति दी थी लेकिन शेयरधारकों के मतदान के नतीजों की घोषणा न्यायाधिकरण के अगले आदेश तक नहीं करने के लिए भी कहा था।

सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक की प्रवर्तित हाउसिंग फाइनेंस कंपनी अमेरिका की कार्लाइल समूह के नेतृत्व में निवेशकों के एक समूह को शेयरों के वरीयता मुद्दे के बारे में उठाई गई चिंताओं के बाद मुश्किल में पड़ गई थी।

इस सौदे की घोषणा 31 मई की गई थी और शेयरधारकों तथा अन्य मुद्दों के अलावा, शेयरधारकों की मंजूरी लेने के लिए 22 जून को नियामक अनुमोदन और एक असाधारण बैठक (ईजीएम) बुलाई गई थी।

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने शेयर बाजार को बताया कि प्रस्ताव के परिणाम 21 जून को सैट के आदेश के अनुसार घोषित किए जाएंगे। साथ ही परिणामों को कंपनी की वेबसाइट और एनएसडीएल की वेबसाइट पर रखा जाएगा और बीएसई तथा एनएसई को सूचित किया जाएगा।

सैट ने सेबी को इस अपील पर 26 जून तक अपना जवाब देने को कहा है। न्यायाधिकरण इस मामले में पांच जुलाई को अपना अंतिम आदेश देगा।

बीएसई में बुधवार को पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का शेयर पांच प्रतिशत टूटकर 700.60 रुपये पर आ गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Carlyle deal: Result of PNB Housing Finance EGM after SAT order

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे