कैट ने सरकार से ई-फार्मेसी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा

By भाषा | Updated: August 25, 2021 23:37 IST2021-08-25T23:37:01+5:302021-08-25T23:37:01+5:30

CAIT asks government to take action against e-pharmacy companies | कैट ने सरकार से ई-फार्मेसी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा

कैट ने सरकार से ई-फार्मेसी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा

घरेलू व्यापारियों के संगठन कैट ने बुधवार को ई-फार्मेसी कंपनियों पर कदाचार और नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया तथा सरकार से उनके खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को एक ज्ञापन में कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने कहा कि उसने ऑनलाइन फार्मेसी व्यापार में जारी कदाचार के मुद्दे को दृढ़ता से उठाया है और आरोप लगाया कि ‘‘फार्मेसी और 1एमजी’’ सहित ये कंपनियां औषधि एंव प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 के प्रावधानों का उल्लंघन कर रही हैं। कैट ने यह आरोप भी लगाया कि ये कंपनियां 30-40 प्रतिशत छूट और मुफ्त होम डिलिवरी के साथ कम कीमतों पर व्यापार करके ई-कॉमर्स परिदृश्य का दुरुपयोग कर रही हैं। व्यापारी संगठन ने एक बयान में कहा, ‘‘यह विदेशी दिग्गजों द्वारा इन ई-फार्मेसियों में पूंजी डंपिंग का मामला है, जो देश के लाखों छोटे दवा दुकानदारों की आजीविका और भविष्य के लिए बेहद नुकसानदेय साबित हो सकता है।’’ इन आरोपों के बारे में फार्मेसी और 1एमजी को ईमेल से भेजे सवालों का खबर लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं आया था। कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि ई-फार्मेसी के बढ़ने से खुदरा दवा दुकानदारों और वितरकों को भारी कठिनाई हो रही है। भारी छूट जैसी प्रतिस्पर्धा रोधी गतिविधियों से उन्हें नुकसान पहुंच रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CAIT asks government to take action against e-pharmacy companies

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे