कारोबार पुनर्गठन समिति नवंबर मध्य तक मसौदै पर सिफारिश देगी: स्टरलाइट टेक सीईओ

By भाषा | Updated: September 5, 2021 16:00 IST2021-09-05T16:00:07+5:302021-09-05T16:00:07+5:30

Business Restructuring Committee to recommend draft by mid-November: Sterlite Tech CEO | कारोबार पुनर्गठन समिति नवंबर मध्य तक मसौदै पर सिफारिश देगी: स्टरलाइट टेक सीईओ

कारोबार पुनर्गठन समिति नवंबर मध्य तक मसौदै पर सिफारिश देगी: स्टरलाइट टेक सीईओ

डिजिटल नेटवर्क क्षेत्र की कंपनी स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (एसटीएल) के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि कंपनी के बोर्ड से मंजूरी प्राप्त समिति, जो कर तथा नियामक व्यवस्था के लिहाज से कारोबार के पुनर्गठन पर विचार कर रही है, उसके नवंबर मध्य तक अपनी सिफारिश देने की उम्मीद है। एसटीएल समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आनंद अग्रवाल ने कहा कि इस वित्त वर्ष में पुनर्गठन की ज्यादातर कवायद पूरी की जा सकती है। अग्रवाल ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘नवंबर तक समिति की सिफारिशें आ जाएंगे, थोड़ी बहुत कार्रवाई हो जाएगी। पुनर्गठन चरणबद्ध तरीके से होने की उम्मीद है और मुझे विश्वास है कि चालू वित्त वर्ष में ज्यादातर महत्वपूर्ण बदलाव हो जाएंगे।’’ एसटीएल ने पिछले कुछ वर्षों में ब्रिटेन स्थित नेटवर्क एकीकरण कंपनी क्लियरकॉम और इटली स्थित ऑप्टिकल इंटरकनेक्ट उत्पाद कंपनी ऑप्टोटेक सहित विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में आधा दर्जन अधिग्रहण किए हैं। प्रस्तावित पुनर्गठन का मकसद पूरी कॉरपोरेट संरचना को सरल बनाना है, जो इसकी चार व्यावसायिक इकाइयों - ऑप्टिकल, सर्विस, सॉफ्टवेयर और वायरलेस - के लिए एक स्पष्ट वृद्धि पथ मुहैया कराए। इस साल जुलाई में एसटीएल बोर्ड ने कर और नियामक व्यवस्था के लिहाज से अपने व्यवसायों के पुनर्गठन पर विचार करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Business Restructuring Committee to recommend draft by mid-November: Sterlite Tech CEO

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे