महाराष्ट्र में मॉल लगातार बंद रहने से व्यापार, रोजगार बुरी तरह प्रभावित : खुदरा विक्रेता निकाय

By भाषा | Updated: August 5, 2021 18:32 IST2021-08-05T18:32:32+5:302021-08-05T18:32:32+5:30

Business, employment badly affected due to continuous closure of malls in Maharashtra: Retailer body | महाराष्ट्र में मॉल लगातार बंद रहने से व्यापार, रोजगार बुरी तरह प्रभावित : खुदरा विक्रेता निकाय

महाराष्ट्र में मॉल लगातार बंद रहने से व्यापार, रोजगार बुरी तरह प्रभावित : खुदरा विक्रेता निकाय

नयी दिल्ली पांच अगस्त खुदरा विक्रेताओं के संगठन रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आरएआई) ने बृहस्पतिवार को बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण महाराष्ट्र में मॉल लगातार बंद रहने से व्यापार और वहां काम करने वाले लाखों लोगों बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

खुदरा विक्रेताओं के निकाय ने दावा किया कि गलत धारणा है कि वातानुकूलित स्थान होने से मॉल महामारी की स्थिति को बढ़ा सकते हैं। ऐसे कोई भी चिकित्सा दिशानिर्देश या सबूत नहीं है जो कोविड के कारण एयरकंडीशनर के उपयोग को प्रतिबंधित करते हो।

आरएआई के मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी कुमार राजा गोपालन ने एक बयान में कहा, ‘‘महाराष्ट्र को छोड़ देश के सभी राज्यों ने मॉल को खोलने की अनुमति दे दी है। महाराष्ट्र के मॉल प्रबंधन महामारी से संबंधित सामाजिक दूरी और दुकानदारों की सुरक्षा समेत जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दे रहे हैं।’’

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि मॉल को खोलने की अनुमति से न केवल लोगों को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण में खरीदारी करने में मदद करेगी बल्कि मॉल से जुड़े लाखों लोगों की नौकरी भी बचेगी।

वही आरएआई ने कहा, ‘‘वायरस के प्रसार को रोकने के लिए निकाय से जुड़े मॉल भी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते रहे हैं। इसके बावजूद महाराष्ट्र में मॉल बंद हैं।’’

निकाय ने कहा कि महाराष्ट्र में मॉल प्रति माह करीब 40 हजार करोड़ का कारोबार करते हैं और जीएसटी में चार हजार करोड़ रुपये का योगदान देते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Business, employment badly affected due to continuous closure of malls in Maharashtra: Retailer body

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे