Budget 2025: किसी अरबपति के कर्ज माफ नहीं किए जाएं?, अरविंद केजरीवाल बोले-प्रस्ताव की अनदेखी से निराश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 1, 2025 16:01 IST2025-02-01T16:01:07+5:302025-02-01T16:01:47+5:30

Budget 2025: बचने वाले पैसे से मध्यम वर्ग के गृह कर्ज और वाहन कर्ज में छूट दी जाए, किसानों के कर्ज़े माफ किए जायें। आयकर और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) आधे किए जायें। मुझे दुख है कि ये नहीं किया गया। 

Budget 2025 Shouldn't loans any billionaire waived off Arvind Kejriwal said disappointed proposal being ignored | Budget 2025: किसी अरबपति के कर्ज माफ नहीं किए जाएं?, अरविंद केजरीवाल बोले-प्रस्ताव की अनदेखी से निराश

file photo

Highlightsसरल बनाने सहित ‘‘अगली पीढ़ी’’ के सुधारों का खाका पेश किया। वार्षिक आय को आयकर से छूट दी तथा कर स्लैब में फेरबदल किया।

Budget 2025: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि वह इस बात से निराश हैं कि अरबपतियों के लिए ऋण माफी को समाप्त करने तथा बचाई गई धनराशि को मध्यम वर्ग और किसानों पर खर्च करने के उनके सुझाव को केंद्रीय बजट 2025-26 में पूरा नहीं किया गया। केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘देश के खजाने का एक बड़ा हिस्सा चंद अमीर अरबपतियों के ऋण माफ करने में चला जाता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने मांग की थी कि बजट में ये ऐलान किया जाए कि आगे से किसी अरबपति के कर्ज माफ नहीं किए जाएंगे। इससे बचने वाले पैसे से मध्यम वर्ग के गृह कर्ज और वाहन कर्ज में छूट दी जाए, किसानों के कर्ज़े माफ किए जायें। आयकर और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) आधे किए जायें। मुझे दुख है कि ये नहीं किया गया।’’

संसद में अपना लगातार आठवां बजट पेश करते हुए, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) सीमा बढ़ाने और कर कानूनों को सरल बनाने सहित ‘‘अगली पीढ़ी’’ के सुधारों का खाका पेश किया। मध्यम वर्ग को राहत देते हुए सीतारमण ने बजट में 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय को आयकर से छूट दी तथा कर स्लैब में फेरबदल किया।

Web Title: Budget 2025 Shouldn't loans any billionaire waived off Arvind Kejriwal said disappointed proposal being ignored

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे