Budget 2025: पीएम के नेतृत्व में इकोनॉमी को गति देंगे?, नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश कर रही हैं निर्मला सीतारमण

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 1, 2025 11:18 IST2025-02-01T11:11:15+5:302025-02-01T11:18:23+5:30

Budget 2025: मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ केंद्रीय बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।

Budget 2025 live Finance Minister Nirmala Sitharaman economy accelerate under leadership PM second budget 3rd term Narendra Modi government presented | Budget 2025: पीएम के नेतृत्व में इकोनॉमी को गति देंगे?, नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश कर रही हैं निर्मला सीतारमण

photo-ani

Highlightsसंसद के लिए रवाना होने से पहले राष्ट्रपति मुर्मू ने सीतारमण को दही-चीनी खिलाया।वित्त मंत्री ने संसद जाने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से मुलाकात की। शुभ काम करने से पहले दही-चीनी खिलाये जाने की परंपरा रही है।

Budget 2025: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2025-26 के आम बजट को शनिवार को मंजूरी दे दी। यह नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर बाद लोकसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगी। वित्त मंत्री सीतारमण एक बार फिर पारंपरिक ‘बही-खाता’ शैली की थैली में लिपटे एक डिजिटल टैबलेट के जरिये शनिवार को अपना लगातार आठवां बजट पेश करेंगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को 2025-26 का आम बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। परंपरा के अनुसार वित्त मंत्री ने संसद जाने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से मुलाकात की। केन्द्रीय बजट पेश करने के लिए संसद के लिए रवाना होने से पहले राष्ट्रपति मुर्मू ने सीतारमण को दही-चीनी खिलाया।

  

कोई भी शुभ काम करने से पहले दही-चीनी खिलाये जाने की परंपरा रही है। राष्ट्रपति कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, ‘केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ केंद्रीय बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।

राष्ट्रपति ने केंद्रीय वित्त मंत्री और उनकी टीम को बजट पेश करने के लिए शुभकामनाएं दीं।’ संसद में बजट पेश करने से पहले, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2025-26 (अप्रैल 2025 से मार्च 2026) के लिए बजट को मंजूरी दे दी।

Web Title: Budget 2025 live Finance Minister Nirmala Sitharaman economy accelerate under leadership PM second budget 3rd term Narendra Modi government presented

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे