Budget 2024 Date, Time Live Updates: कॉरपोरेट कर में रियायत दे, आईपीआर व्यवस्था स्थापित करने के लिए कदम उठाए सरकार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 7, 2024 16:39 IST2024-07-07T16:37:25+5:302024-07-07T16:39:06+5:30

Budget 2024 Date, Time Live Updates: ऑर्गेनाइजेशन ऑफ फार्मास्युटिकल प्रोड्यूसर्स ऑफ इंडिया (ओपीपीआई) के महानिदेशक अनिल मताई बजट को लेकर उद्योग की मांग रखते हुए कहा कि सरकार शोध एवं विकास को बढ़ावा देने के कदम उठाए।

Budget 2024 Date, Time Live Updates Pharma industry wants tax concessions, effective IPR system budget | Budget 2024 Date, Time Live Updates: कॉरपोरेट कर में रियायत दे, आईपीआर व्यवस्था स्थापित करने के लिए कदम उठाए सरकार

file photo

HighlightsBudget 2024 Date, Time Live Updates: क्षेत्र को कॉरपोरेट कर में रियायतें प्रदान की जाएं। Budget 2024 Date, Time Live Updates: र्फ फार्मा शोध एवं विकास में लगी हैं। Budget 2024 Date, Time Live Updates: कंपनियों को शोध एवं विकास खर्च पर 200 प्रतिशत की कटौती दी जाए।

Budget 2024 Date, Time Live Updates: घरेलू फार्मास्युटिकल उद्योग चाहता है कि सरकार आगामी बजट में क्षेत्र में शोध एवं विकास (आरएंडडी) को बढ़ावा देने के लिए कॉरपोरेट कर में रियायत दे और एक प्रभावी बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) व्यवस्था स्थापित करने के लिए कदम उठाए। इससे देश में फार्मा उद्योग की वृद्धि को प्रोत्साहन मिलेगा। ऑर्गेनाइजेशन ऑफ फार्मास्युटिकल प्रोड्यूसर्स ऑफ इंडिया (ओपीपीआई) के महानिदेशक अनिल मताई बजट को लेकर उद्योग की मांग रखते हुए कहा कि सरकार शोध एवं विकास को बढ़ावा देने के कदम उठाए।

इसके लिए बहुराष्ट्रीय कंपनियों को शोध एवं विकास से संबंद्ध प्रोत्साहन दिए जाएं और क्षेत्र को कॉरपोरेट कर में रियायतें प्रदान की जाएं। मताई ने कहा, ‘‘ऊंचे जोखिम की वजह से हमारा सुझाव है कि आयकर कानून, 1961 की धारा 115बीएबी का दायरा ऐसी कंपनियों तक बढ़ाया जाए, जो सिर्फ फार्मा शोध एवं विकास में लगी हैं। ऐसी कंपनियों को शोध एवं विकास खर्च पर 200 प्रतिशत की कटौती दी जाए।’’ 

Web Title: Budget 2024 Date, Time Live Updates Pharma industry wants tax concessions, effective IPR system budget

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे