Share Market Update: बजट से पहले शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 500 अंक ऊपर, निफ्टी में भी रफ्तार

By विनीत कुमार | Updated: February 1, 2022 09:54 IST2022-02-01T09:48:29+5:302022-02-01T09:54:58+5:30

Share Market Update: बजट से पहले आज सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान के साथ खुले हैं। निफ्टी में 150 अंक से ज्यादा की उछाल है। सेंसेक्स में 550 अंक से ज्यादा की तेजी है।

Budget 2022 Share market update sensex soars more than 500 points Nifty up by 150 points | Share Market Update: बजट से पहले शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 500 अंक ऊपर, निफ्टी में भी रफ्तार

बजट से पहले शेयर बाजार में तेजी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज वर्ष 2022-23 का आम बजट पेश करेंगी। वे दिन में 11 बजे लोकसभा में बजट पेश करने वाली है। इससे पहले शेयर बाजार आज जबर्दस्त तेजी के साथ खुला है। सेंसेक्स ने जहां 550 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाई वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी तेजी है।

खबर लिखे जाने तक तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 582.85 अंक ऊपर 58,597.02 पर था जबकि निफ्टी 156.20 अंक ऊपर 17,496.05 पर कारोबार कर रहा था।


सेंसेक्स और निफ्टी के इन शेयरों में तेजी

आईसीआईसीआई बैंक निफ्टी में शीर्ष पर है। इसका स्टॉक 2.64 प्रतिशत बढ़कर 809.60 पहुंच गया। इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी और ब्रिटानिया के शेयर भी लाभ में दिख रहे हैं। वहीं, BPCL, टाटा मोटर्स, आईओसी और ओएनजीसी सहित डॉ रेड्डीज लाल निशान में नजर आ रहे हैं।

दूसरी ओर 30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, एचडीएफसी, इंफोसिस और एक्सिस बैंक के शेयरों में तेजी है।

इससे पहले कल आर्थिक समीक्षा के पेश होने के बाद भी सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी आई थी। बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 813 अंक की बढ़त के साथ एक बार फिर 58,000 अंक के पार निकल गया। वहीं निफ्टी 17,300 अंक के स्तर को पार कर गया। यूरोपीय बाजारों में अच्छी शुरुआत तथा एशियाई बाजारों के मजबूत रुख से भी घरेलू बाजारों में तेजी को बल मिला।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स सोमवार को  813.94 अंक यानी 1.42 प्रतिशत मजबूत होकर 58,014.17 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार निफ्टी 237.90 अंक यानी 1.39 प्रतिशत मजबूत होकर 17,339.85 अंक पर बंद हुआ।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Budget 2022 Share market update sensex soars more than 500 points Nifty up by 150 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे