वर्धा, यवतमाल और नांदेड़ रेल लाइन को मिले 347 करोड़, विदर्भ के रेल प्रोजेक्ट्स को बजट में भरपूर फंड

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: February 4, 2021 15:39 IST2021-02-04T15:38:21+5:302021-02-04T15:39:59+5:30

विदर्भ और मराठवाड़ा के लिए महत्वाकांक्षी 270 किमी. लंबी वर्धा-नांदेड़ (बरास्ता यवतमाल, पुसद) रेल लाइन के निर्माण कार्य के लिए बजट में 347 करोड़ 1 लाख 44 हजार रुपए का प्रावधान किया गया है.

budget 2021 nagpur Wardha Yavatmal Nanded railway lines get 347 crores Vidarbha's rail projects funds | वर्धा, यवतमाल और नांदेड़ रेल लाइन को मिले 347 करोड़, विदर्भ के रेल प्रोजेक्ट्स को बजट में भरपूर फंड

जबलपुर, गोंदिया, बालाघाट, कटंगी सहित अन्य रेल मार्ग (285 किमी.) के लिए 100 करोड़ दिए गए हैं.

Highlightsतत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव को ही उन्होंने वर्धा-नांदेड़ (बरास्ता यवतमाल, पुसद) रेल लाइन का प्रस्ताव दिया था. वर्धा-नागपुर चतुर्थ रेल लाइन (78.70 किमी.) के लिए 148 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.विदर्भ के वड़सा-गढ़चिरोली के बीच नई रेल लाइन बिछाने के लिए सांकेतिक रूप से इस बजट में 1 हजार रुपए का प्रावधान किया गया है.

 नागपुर: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को संसद में आम बजट पेश किया. इसमें रेलवे की झोली में कितना फंड आया, इसका खुलासा पिंकबुक जारी होने के बाद हो गया है.

इसमें विदर्भ के रेल प्रोजेक्ट्स को भरपूर फंड दिया गया है. विदर्भ और मराठवाड़ा के लिए महत्वाकांक्षी 270 किमी. लंबी वर्धा-नांदेड़ (बरास्ता यवतमाल, पुसद) रेल लाइन के निर्माण कार्य के लिए बजट में 347 करोड़ 1 लाख 44 हजार रुपए का प्रावधान किया गया है.

गौरतलब है कि लोकमत पत्र समूह के एडिटोरियल बोर्ड के चेयरमैन एवं पूर्व सांसद विजय दर्डा इस रेल लाइन के लिए निरंतर प्रयासरत रहे हैं. तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव को ही उन्होंने वर्धा-नांदेड़ (बरास्ता यवतमाल, पुसद) रेल लाइन का प्रस्ताव दिया था. इस रेल लाइन से विदर्भ का सर्वांगीण विकास होने में मदद होगी.

इस रेल लाइन के अलावा बजट में अमरावती-नरखेड़ नई रेल लाइन (138 किमी.) के लिए 42 करोड़ 49 लाख 60 हजार रुपए, वर्धा-सेवाग्राम तीसरी रेल लाइन (76.3 किमी.) के लिए 46 करोड़ 21 लाख रुपए, वर्धा-बल्लारशाह चतुर्थ रेल लाइन (132 किमी.) के लिए 146 करोड़ रुपए, इटारसी-नागपुर रेल लाइन (280 किमी.) 261 करोड़ रुपए, वर्धा-नागपुर चतुर्थ रेल लाइन (78.70 किमी.) के लिए 148 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.

इसी प्रकार, विदर्भ के वड़सा-गढ़चिरोली के बीच नई रेल लाइन बिछाने के लिए सांकेतिक रूप से इस बजट में 1 हजार रुपए का प्रावधान किया गया है. जबलपुर, गोंदिया, बालाघाट, कटंगी सहित अन्य रेल मार्ग (285 किमी.) के लिए 100 करोड़ दिए गए हैं. दुर्ग से नागपुर के बीच 160 किमी की गति से ट्रेन चलाने के लिए रेल फाटकों की इंटरलॉकिंग की जाएगी. इसके लिए सांकेतिक रूप से एक हजार रुपए दिए गए हैं.

Web Title: budget 2021 nagpur Wardha Yavatmal Nanded railway lines get 347 crores Vidarbha's rail projects funds

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे