तकनीकी गड़बड़ी की सूचना देने के बारे में बीएसई-एनएसई के दिशानिर्देश जारी

By भाषा | Updated: December 17, 2021 22:51 IST2021-12-17T22:51:48+5:302021-12-17T22:51:48+5:30

BSE-NSE guidelines issued regarding reporting of technical glitches | तकनीकी गड़बड़ी की सूचना देने के बारे में बीएसई-एनएसई के दिशानिर्देश जारी

तकनीकी गड़बड़ी की सूचना देने के बारे में बीएसई-एनएसई के दिशानिर्देश जारी

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर देश के प्रमुख शेयर बाजारों बीएसई और एनएसई ने अपने सदस्यों के लिए तकनीकी समस्याओं के बारे में सूचित करने से संबंधित दिशानिर्देश शुक्रवार को जारी किए।

बीएसई और एनएसई ने अलग-अलग परिपत्रों में इससे संबंधित नए मसौदे जारी किए। इनके मुताबिक सदस्य निर्धारित समय के भीतर तकनीकी गड़बड़ी के बारे में सूचना नहीं देते हैं तो उन्हें 20,000 रुपया प्रतिदिन के हिसाब से देना होगा।

इस दिशानिर्देश में एक्सचेंजों के सदस्यों के लिए तकनीकी गड़बड़ियों को रोकने के लिए तकनीकी ढांचा एवं प्रणालीगत आवश्यकताओं का ब्योरा दिया गया है।

तकनीकी गड़बड़ी में हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर से संबंधित समस्याएं होने के अलावा सदस्यों की तरफ से दी जाने वाली सेवाओं एवं उत्पादों में आने वाली समस्या भी शामिल होती है।

बीएसई एवं एनएसई ने कहा कि 50,000 से अधिक विशिष्ट पंजीकृत ग्राहक आधार वाले सदस्यों को अनिवार्य रूप से कारोबार बनाये रखने की योजना भी रखनी होगी। किसी कारोबारी अवरोध की स्थिति में इस तरह की योजना जरूरी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BSE-NSE guidelines issued regarding reporting of technical glitches

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे