बीएमडब्ल्यू ने एक्स5 का नया संस्करण उतारा, कीमत 77.9 लाख रुपये से शुरू

By भाषा | Updated: September 13, 2021 18:57 IST2021-09-13T18:57:11+5:302021-09-13T18:57:11+5:30

BMW launches new version of X5, starting at Rs 77.9 lakh | बीएमडब्ल्यू ने एक्स5 का नया संस्करण उतारा, कीमत 77.9 लाख रुपये से शुरू

बीएमडब्ल्यू ने एक्स5 का नया संस्करण उतारा, कीमत 77.9 लाख रुपये से शुरू

नयी दिल्ली, 13 सितंबर जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारत में अपनी प्रीमियम एसयूवी एक्स5 का नया संस्करण उतारा है। यह मॉडल पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन के साथ उपलब्ध है। इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 77.9 लाख रुपये रखी गई है।

कंपनी ने बयान में कहा कि तीन लीटर के छह सिलेंडर डीजल इंजन मॉडल एक्स5एक्सड्राइव30डी स्पोर्टएक्स प्लस का दाम 77.9 लाख रुपये है। वहीं पेट्रोल संस्करण एक्स5 एक्सड्राइव40आईस्पोर्ट एक्सप्लस की कीमत 79.5 लाख रुपये होगी।

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने कहा कि दोनों ट्रिम का उत्पादन स्थानीय स्तर पर कंपनी के चेन्नई संयंत्र में हुआ है। उन्होंने कहा कि बीएमडब्ल्यू एक्स5 अपनी ऑफ-रोड क्षमता और शानदर ड्राइविंग की दृष्टि से काफी आकर्षक मॉडल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BMW launches new version of X5, starting at Rs 77.9 lakh

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे