बीएमडब्ल्यू ने भारत में आईएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी उतारी, कीमत 1.16 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: December 13, 2021 17:17 IST2021-12-13T17:17:14+5:302021-12-13T17:17:14+5:30

BMW launches IX electric SUV in India, priced at Rs 1.16 crore | बीएमडब्ल्यू ने भारत में आईएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी उतारी, कीमत 1.16 करोड़ रुपये

बीएमडब्ल्यू ने भारत में आईएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी उतारी, कीमत 1.16 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने सोमवार को भारत में पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘आईएक्स’ उतारी। इसकी शुरुआती कीमत 1.16 करोड़ रूपये रखी गई है और यह उन तीन इलेक्ट्रिक वाहनों में से पहली है जिन्हें कंपनी की अगले छह महीने के भीतर देश में उतारने की योजना है।

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने एक एक बयान में कहा कि इसे पूर्ण रूप से तैयार इकाई (सीबीयू) के रूप में आयात किया जाएगा और इसे देश के प्रमुख बड़े शहरों में बीएमडब्ल्यू डीलरशिप या कंपनी की वेबसाइट के जरिये बुक किया जा सकता है।

इस वाहन की आपूर्ति अप्रैल, 2022 से शुरू होगी।

शुरुआती पेशकश में बीएमडब्ल्यू आईएक्स के साथ बीएमडब्ल्यू वॉलबॉक्स चार्जर भी मिलेगा।

कंपनी ने कहा कि वह भारत के 35 शहरों में अपने डीलर नेटवर्क पर सभी टच पॉइंट पर फास्ट चार्जर भी लगाएगी।

बीएमडब्ल्यू ने पिछले महीने घोषणा की थी कि अगले छह महीने में वह भारत में तीन इलेक्ट्रिक वाहन उतारेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BMW launches IX electric SUV in India, priced at Rs 1.16 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे