Bihar Sarkar New Yojna 2025: आधी आबादी पर फोकस, पसंद की नौकरी करेंगी महिला, नीतीश सरकार देगी 10000 रुपये

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 29, 2025 12:17 IST2025-08-29T12:05:05+5:302025-08-29T12:17:07+5:30

Bihar Sarkar New Yojna 2025: गांवों से लेकर शहर तक महिलाओं के उत्पादों की बिक्री के लिए हाट बाजार विकसित किए जाएंगे।

Bihar Sarkar New Yojna 2025 Focus half population women do job their choice Nitish government give 10000 rupees | Bihar Sarkar New Yojna 2025: आधी आबादी पर फोकस, पसंद की नौकरी करेंगी महिला, नीतीश सरकार देगी 10000 रुपये

Bihar Sarkar New Yojna 2025

HighlightsBihar Sarkar New Yojna 2025: इच्छुक महिलाओं से आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी।Bihar Sarkar New Yojna 2025: सितंबर 2025 से ही महिलाओं के बैंक खाते में राशि का हस्तांतरण प्रारंभ कर दिया जाएगा।Bihar Sarkar New Yojna 2025: योजना के क्रियान्वयन से न सिर्फ महिलाओं की स्थिति और ज्यादा मजबूत होगी।

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के प्रत्येक परिवार की एक महिला को अपनी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु एक योजना शुरू करने की घोषणा की। कुमार ने कहा कि इस संबंध में एक प्रस्ताव को आज हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी गई। उन्होंने कहा कि ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के तहत आर्थिक सहायता के रूप में सभी परिवारों की एक महिला को अपनी पसंद के रोजगार हेतु 10 हजार रुपये की राशि प्रथम किस्त के रूप में दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इच्छुक महिलाओं से आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी।

इसकी पूरी व्यवस्था एवं प्रक्रिया का निर्धारण ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा किया जाएगा एवं इसके लिए नगर विकास एवं आवास विभाग का भी आवश्यकतानुसार सहयोग लिया जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सितंबर 2025 से ही महिलाओं के बैंक खाते में राशि का हस्तांतरण प्रारंभ कर दिया जाएगा।

महिलाओं द्वारा रोजगार शुरू करने के छह माह के बाद आकलन करते हुए दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता आवश्यकतानुसार दी जा सकेगी।’’ जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख ने कहा, ‘‘राज्य में गांवों से लेकर शहर तक महिलाओं के उत्पादों की बिक्री के लिए हाट बाजार विकसित किए जाएंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि इस योजना के क्रियान्वयन से न सिर्फ महिलाओं की स्थिति और ज्यादा मजबूत होगी बल्कि राज्य के अंदर ही रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे तथा मजबूरी में लोगों को रोजगार के लिए राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम लोगों ने नवंबर, 2005 में सरकार बनने के बाद से ही महिला सशक्तीकरण के लिए बड़े पैमाने पर काम किया है।

महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। अब महिलाएं अपनी मेहनत से न केवल बिहार की प्रगति में अपना योगदान दे रही हैं बल्कि वे अपने परिवारों की आर्थिक स्थिति को भी मजबूत कर रही हैं। इसी मिशन को आगे बढ़ाते हुए हम लोगों ने महिलाओं के हित में अब एक महत्वपूर्ण एवं अभूतपूर्व निर्णय लिया है जिसके सकारात्मक दूरगामी परिणाम होंगे।’’

Web Title: Bihar Sarkar New Yojna 2025 Focus half population women do job their choice Nitish government give 10000 rupees

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे