कोसी-मेची नदी को जोड़ने के लिए 6282 करोड़ रुपये?, पटना-आरा-सासाराम कॉरिडोर निर्माण को मंजूरी
By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 28, 2025 17:46 IST2025-03-28T16:48:32+5:302025-03-28T17:46:37+5:30
Bihar Elections: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कोसी नदी पूरे बिहार राज्य में बहने वाले पानी का एक प्रमुख स्रोत है।

photo-ani
नई दिल्लीः बिहार चुनाव 2025 में होने को है। इस बीच केंद्र सरकार ने पैसों की बारिश कर दी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट बैठक के बाद कई घोषणा की। कैबिनेट ने बिहार में 4-लेन ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड पटना-आरा-सासाराम कॉरिडोर के निर्माण को मंजूरी दी है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कोसी नदी पूरे बिहार राज्य में बहने वाले पानी का एक प्रमुख स्रोत है और कोसी नदी के पानी को मेची नदी से जोड़ने के लिए 6,282 करोड़ रुपये की एक बड़ी परियोजना को मंजूरी दी गई है। यह परियोजना भारी आर्थिक लाभ और महत्वपूर्ण आपदा प्रबंधन प्रदान करेगी।
#WATCH | Delhi | Union Cabinet approves construction of 4-Lane greenfield and brownfield Patna-Arrah-Sasaram corridor (NH-119A) (120.10 km) in Bihar on Hybrid Annuity Mode.
— ANI (@ANI) March 28, 2025
Union Minister Ashwini Vaishnaw says, "The project will connect Patna-Arrah-Sasaram. The project will… pic.twitter.com/TXv7ui4oIY
#WATCH | Delhi | Union Minister Ashwini Vaishnaw says, "Kosi river is a major source of water flowing through the entire state of Bihar and a major project worth Rs 6,282 crore has been approved to link the water of Kosi river with Mechi river...This project will provide huge… pic.twitter.com/Ik8GgqQvMm— ANI (@ANI) March 28, 2025
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को बिहार की कोसी मेची अंत:राज्यीय लिंक परियोजना को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम (पीएमकेएसवाई-एआईबीपी) के अंतर्गत शामिल करने को मंजूरी दी। समिति ने 6,282.32 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली इस परियोजना को मार्च, 2029 तक पूरा करने के वास्ते बिहार के लिए 3,652.56 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता को भी मंजूरी दे दी है। इस परियोजना में मौजूदा पूर्वी कोसी मुख्य नहर के पुनर्निर्माण के माध्यम से कोसी नदी के अतिरिक्त जल के एक हिस्से को बिहार में महानंदा बेसिन में सिंचाई के वास्ते पहुंचाने की परिकल्पना की गई है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाइब्रिड एन्युटी मोड पर बिहार में 4-लेन ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड पटना-आरा-सासाराम कॉरिडोर (NH-119A) (120.10 किमी) के निर्माण को मंजूरी दी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "यह परियोजना पटना-आरा-सासाराम को जोड़ेगी। यह परियोजना पांच राष्ट्रीय राजमार्गों और चार राज्य राजमार्गों को जोड़ेगी...इससे बिहार में भीड़भाड़ काफी कम हो जाएगी।"