Bihar drought: 21 जिलों में सुखाड़ के हालात!, औसत से 59 फीसदी तक कम बारिश, 14 जिलों में स्थिति सामान्य, जानें अपने जिले का हाल

By एस पी सिन्हा | Updated: September 3, 2024 16:30 IST2024-09-03T16:30:03+5:302024-09-03T16:30:49+5:30

Bihar drought: मौसम विभाग के अनुसार, इस साल अब तक बिहार में सामान्य से 26 फीसदी कम बारिश हुई है।

Bihar Drought conditions in 21 districts Rainfall 59 percent less than average situation normal in 14 districts know condition your district | Bihar drought: 21 जिलों में सुखाड़ के हालात!, औसत से 59 फीसदी तक कम बारिश, 14 जिलों में स्थिति सामान्य, जानें अपने जिले का हाल

file photo

Highlightsजून में 52 फीसदी, जुलाई में 29 फीसदी और अगस्त में 4 फीसदी सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई। बिहार में सामान्य तौर पर मानसून सीजन 12 जून से 8 अक्टूबर तक रहता है।17 सितंबर के बाद बारिश होने की उम्मीद भी खत्म हो जाएगी।

पटनाः बिहार में मौसम की बेरुखी से किसान हलाकान हैं। बारिश नही होने से खेतों में दरारें पडने लगी हैं। जबकि बिहार की नदियां ऊफनाई हुई हैं। राज्य की सभी नदियों के जलस्तर में लगातार बढोतरी देखी जा रही है, लेकिन किसान खेतों में सिंचाई के लिए तरसने को मजबूर हैं। इसका कारण है कि बारिश का नही होना। हाल यह है कि राज्य के 21 जिलों में सुखाड़ की स्थिति बन गई है। इन जिलों में औसत से 59 फीसदी तक कम बारिश हुई है। जबकि 14 जिलों में स्थिति सामान्य रह रही है। उल्लेखनीय है कि सितंबर, जो मानसून का आखिरी महीना होता है, उसमें बिहार के अधिकतर जिलों में सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, इस साल अब तक बिहार में सामान्य से 26 फीसदी कम बारिश हुई है।

जून में 52 फीसदी, जुलाई में 29 फीसदी और अगस्त में 4 फीसदी सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई। बिहार में सामान्य तौर पर मानसून सीजन 12 जून से 8 अक्टूबर तक रहता है, लेकिन 17 सितंबर के बाद बारिश होने की उम्मीद भी खत्म हो जाएगी। इसबीच कृषि विभाग की ओर से राज्य में सुखाड़ के ट्रेंड के विश्लेषण में इसे खेती-किसानी के लिए चुनौती माना है।

लाखों किसानों की आजीविका खेती पर निर्भर है। लेकिन राज्य के रोहतास, भोजपुर, पटना, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, वैशाली, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, सहरसा, बेगूसराय, खगड़िया, लखीसराय, मुंगेर, जमुई, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका जिले सुखाड़ प्रभावित हैं। जबकि तीन जिले पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज और सीवान में सूखे का असर नहीं है।

इन तीनों जिलों में सामान्य से 60 फीसदी अधिक तक बारिश हो रही है। वहीं, बक्सर, भभुआ, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, सारण, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, किशनगंज में सामान्य स्थिति है। इन जिलों में कभी 19 फीसदी तक कम या अधिक बारिश हो रही है।

Web Title: Bihar Drought conditions in 21 districts Rainfall 59 percent less than average situation normal in 14 districts know condition your district

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे