भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस ने 2020-21 में 3,183 करोड़ रुपये की प्रीमियम आय अर्जित की

By भाषा | Published: June 15, 2021 04:35 PM2021-06-15T16:35:29+5:302021-06-15T16:35:29+5:30

Bharti AXA General Insurance earns premium income of Rs 3,183 crore in 2020-21 | भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस ने 2020-21 में 3,183 करोड़ रुपये की प्रीमियम आय अर्जित की

भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस ने 2020-21 में 3,183 करोड़ रुपये की प्रीमियम आय अर्जित की

मुंबई, 15 दिसंबर गैर-जीवन बीमा कंपनी भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस ने सोमवार को कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 में उसकी सकल लिखित प्रीमियम (जीडब्ल्यूपी) मामूली रूप से 0.82 प्रतिशत बढ़कर 3,183 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के दौरान 3,157 करोड़ रुपये थी।

भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसका कर पश्चात लाभ 120 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीव श्रीनिवासन ने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी के कारण वित्त वर्ष 2020-21 उद्योग के लिए और विशेष रूप से भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस में हमारे लिए एक चुनौतीपूर्ण साल रहा है।’’

बयान में कहा गया कि भारती एक्सा के समग्र स्वास्थ्य खंड में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो 410 करोड़ रुपये से बढ़कर 457 करोड़ रुपये हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bharti AXA General Insurance earns premium income of Rs 3,183 crore in 2020-21

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे