भारतपे को पीओएस कारोबार से वार्षिक लेनदेन मूल्य छह अरब डालर तक पहुंचने की उम्मीद
By भाषा | Updated: July 15, 2021 15:53 IST2021-07-15T15:53:28+5:302021-07-15T15:53:28+5:30

भारतपे को पीओएस कारोबार से वार्षिक लेनदेन मूल्य छह अरब डालर तक पहुंचने की उम्मीद
नयी दिल्ली, 15 जुलाई फिनटेक फर्म भारतपे ने गुरुवार को कहा कि उसने अपने पीओएस कारोबार को तीन गुना बढ़ाने की योजना बनाई है और इसके साथ ही वार्षिक लेनदेन संसाधित मूल्य (टीपीवी) 2021-22 के अंत तक छह अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग 44,719 करोड़ रुपये) पहुंचने का लक्ष्य तय किया गया है।
भारतपे निजी पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) श्रेणी में तीसरा सबसे बड़ा खिलाड़ी है।
भारतपे ने कहा कि वह चालू वित्त वर्ष के अंत तक पहुंच को पांच गुना बढ़ाने और भारत के 80 शहरों में ‘भारत स्वाइप’ बेचने पर भी काम कर रही है।
इसके अलावा कंपनी ब्रांड साझेदारी का विस्तार करने की योजना बना रही है, और पीओएस व्यवसाय के जरिए उपभोक्ता ऋण की पेशकश कर रहा है।
भारतपे ने 2020 की दूसरी छमाही में अपनी कार्ड भुगतान स्वीकृति मशीन भारत स्वाइप की पेशकश की थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।