भारतपे ने एल्टेरिया कैपिटल, आईसीआईसीआई बैंक से 139 करोड़ रुपये जुटाए

By भाषा | Published: January 17, 2021 08:21 PM2021-01-17T20:21:27+5:302021-01-17T20:21:27+5:30

Bharatpay raised Rs 139 crore from Altria Capital, ICICI Bank | भारतपे ने एल्टेरिया कैपिटल, आईसीआईसीआई बैंक से 139 करोड़ रुपये जुटाए

भारतपे ने एल्टेरिया कैपिटल, आईसीआईसीआई बैंक से 139 करोड़ रुपये जुटाए

नयी दिल्ली, 17 जनवरी फिनटेक कंपनी भारतपे ने उद्यम ऋण कंपनी एल्टेरिया कैपिटल और आईसीआईसीआई बैंक से 139 करोड़ रुपये का कोष जुटाया है। कंपनी इस राशि का इस्तेमाल अपनी ऋण कारोबार को मजबूत करने और व्यापारिक जगत को कर्ज उपलब्ध कराने के लिए करेगी।

भारतपे की स्थापना अशनीर ग्रोवर और शास्वत नकरानी ने 2018 में की थी। भारतपे दुकानदारों को सभी यूपीआई ऐप मसलन पेटीएम, फोनपे, गूगल पे, भीम, मोबिक्विक, फ्रीचार्ज और अन्य के लिए एकल इंटरफेस उपलब्ध कराती है। साथ ही यह अपने मर्चेंट भागीदारों को कर्ज भी उपलब्ध कराती है।

भारतपे के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अशनीर ग्रोवर ने पीटीआई-भाषा से कहा कि 90 करोड़ रुपये का कर्ज एल्टेरिया कैपिटल से और 49 करोड़ रुपये आईसीआईसीआई बैंक से जुटाए गए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने आईसीआईसीआई बैंक से नौ प्रतिशत से कम की प्रतिस्पर्धी दरों पर कर्ज जुटाया है। हम आक्रामक तरीके से अपने ऋण खंड को आगे बढ़ा रहे हैं। फिलहाल हमारी ‘लोन बुक’ 400 करोड़ रुपये है।’’

उन्होंने कहा कि इस नए कोष के बाद हम मार्च, 2021 के अंत तक अपने ऋण को 700 से 750 करोड़ रुपये पर पहुंचाने की उम्मीद कर रहे हैं।

ग्रोवर ने कहा कि भारतपे ने 2020-21 में 1,000 करोड़ रुपये के ऋण वितरण का लक्ष्य रखा था। इसमें से 800 करोड़ रुपये का कर्ज हम वितरित कर चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bharatpay raised Rs 139 crore from Altria Capital, ICICI Bank

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे