Bharat Bill Payment System: बीबीपीएस से बिजली, पानी और शिक्षा बिल भर सकते हैं एनआरआई, जानें क्या है नियम
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 16, 2022 22:14 IST2022-09-16T22:13:53+5:302022-09-16T22:14:43+5:30
Bharat Bill Payment System: आरबीआई ने कहा, ‘‘रुपया आहरण व्यवस्था (आरडीए) के तहत प्राप्त होने वाले विदेशी धन को भारत बिल भुगतान प्रणाली (बीबीपीएस) के जरिये लाभार्थी के केवाईसी अनुपालन वाले बैंक खाते में स्थानांतरित करने की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है।’’

एनआरआई भारत में अपने परिवारों की तरफ से यूटिलिटी, शिक्षा और ऐसे अन्य बिलों का भुगतान कर सकेंगे।
Bharat Bill Payment System: प्रवासी भारतीय देश में अपने परिजनों के बिजली, पानी (यूटिलिटी) और शिक्षा बिलों का भुगतान करने के लिए ‘भारत बिल भुगतान प्रणाली’ का उपयोग कर सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की तरफ से जारी परिपत्र में यह जानकारी दी गई।
आरबीआई ने कहा, ‘‘रुपया आहरण व्यवस्था (आरडीए) के तहत प्राप्त होने वाले विदेशी धन को भारत बिल भुगतान प्रणाली (बीबीपीएस) के जरिये लाभार्थी के केवाईसी अनुपालन वाले बैंक खाते में स्थानांतरित करने की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है।’’
इस संबंध में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने पिछले महीने एक घोषणा की थी। दास ने कहा था कि इस कदम से एनआरआई भारत में अपने परिवारों की तरफ से यूटिलिटी, शिक्षा और ऐसे अन्य बिलों का भुगतान कर सकेंगे।