बेस्टवन समूह ने सोशल मीडिया ऐप मीस्ट पेश किया

By भाषा | Updated: March 18, 2021 23:32 IST2021-03-18T23:32:30+5:302021-03-18T23:32:30+5:30

BestVan Group Introduces Social Media App Meast | बेस्टवन समूह ने सोशल मीडिया ऐप मीस्ट पेश किया

बेस्टवन समूह ने सोशल मीडिया ऐप मीस्ट पेश किया

नयी दिल्ली, 18 मार्च नोएडा स्थित बेस्टवन इंडस्ट्रीज ने गुरुवार को सोशल मीडिया ऐप मीस्ट पेश किया और कंपनी का दावा है कि इसे पूरी तरह भारत में विकसित किया गया है।

बेस्टवन समूह के निदेशक और मीस्ट के संस्थापक क्षितिज सिंह ने कहा कि ऐप में सोशल मीडिया की सभी विशेषताएं हैं, जिनमें मैसेजिंग, चैट, वीडियो और ऑडियो कॉल शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि यह लोगों को उनके भौगोलिक स्थान के आधार पर जोड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने ऐप के लाखों दर्शकों के बीच कारोबारी समुदाय को बढ़ावा देने और अपने थोक तथा फुटकर कारोबार को बढ़ाने में मदद करते हैं।’’

उद्घाटन के अवसर पर आम आदमी पार्टी (आप) के राज्य सभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि सामजिक संपर्क की सुविधा वाले मोबाइल ऐप की भूमिका बढ़ रही है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि मीस्ट ऐप पूरी सावधानी और संतुलन के साथ अपनी जिम्मेदारियां निभाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BestVan Group Introduces Social Media App Meast

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे