रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की घोषणा से पहले नये शिखर पर पहुंचे घरेलू शेयर बाजार

By भाषा | Updated: August 1, 2018 12:19 IST2018-08-01T12:18:56+5:302018-08-01T12:19:14+5:30

रिजर्व बैंक की द्वैमासिक नीतिगत बैठक के नतीजों से पहले आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 80 अंक की बढ़त लेकर नये सर्वकालिक उच्च स्तर 37,690.23 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी भी नये उच्चस्तर पर 11,378.95 अंक पर पहुंच गया।

Before the announcement of the monetary policy of the RBI, the domestic share market reached the new summit | रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की घोषणा से पहले नये शिखर पर पहुंचे घरेलू शेयर बाजार

रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की घोषणा से पहले नये शिखर पर पहुंचे घरेलू शेयर बाजार

मुंबई, 1 अगस्त : रिजर्व बैंक की द्वैमासिक नीतिगत बैठक के नतीजों से पहले आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 80 अंक की बढ़त लेकर नये सर्वकालिक उच्च स्तर 37,690.23 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी भी नये उच्चस्तर पर 11,378.95 अंक पर पहुंच गया।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 83.65 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की बढ़त लेकर 37,690.23 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स लगातार पिछले सात कारोबारी दिवसों में 1,110.21 अंक मजबूत हुआ है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 22.45 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,378.95 अंक पर रहा। तेल एवं गैस, एफएमसीजी, पीएसयू, धातु और बैंकिंग समूहों की अगुआई में सारे समूह 0.95 प्रतिशत तक की तेजी में रहे।

ब्रोकरों ने कहा कि मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के नतीजों की घोषणा से पहले निवेशकों ने अपनी बोलियां बढ़ायी तथा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भी लिवाली में दिलचस्पी दिखायी। बड़ी कंपनियों में बजाज ऑटो, वेदांता, टीसीएस, भारती एयरटेल, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक, मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया, एक्सिस बैंक और यस बैंक के शेयर 1.64 प्रतिशत तक चढ़े।

टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, इंफोसिस और एचडीएफसी नुकसान में रहीं। इस बीच पिछले दिवस के कारोबार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 572.21 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 290.87 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे।

वॉल स्ट्रीट में कल आयी तेजी के बाद एशियाई बाजार आज शुरुआती कारोबार में तेजी में रहे। जापान का निक्की 0.54 प्रतिशत, हांग कांग का हैंग सेंग 0.35 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.21 प्रतिशत की बढ़त में रहे। अमेरिका का डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज कल 0.43 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ।

Web Title: Before the announcement of the monetary policy of the RBI, the domestic share market reached the new summit

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे