बायर ने भारत में उपभोक्ता स्वास्थ्य विभाग शुरू किया

By भाषा | Updated: June 4, 2021 14:41 IST2021-06-04T14:41:28+5:302021-06-04T14:41:28+5:30

Bayer launches consumer health department in India | बायर ने भारत में उपभोक्ता स्वास्थ्य विभाग शुरू किया

बायर ने भारत में उपभोक्ता स्वास्थ्य विभाग शुरू किया

नयी दिल्ली, चार जून वैश्विक जीव विज्ञान कंपनी बायर ने भारत में उपभोक्ता स्वास्थ्य विभाग शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि वह एलर्जी, त्वचा विज्ञान, पोषण और दर्दनाशक उत्पाद की श्रेणियों में 10 ब्रांड पेश करने जा रही है।

बायर ने बयान में कहा कि इन ब्रांड में सेरिडॉन, सपराडिन, बीकोजाइम सी फोर्ट, बेनाडॉन, अलास्पन, कैनेस्टेन और बायन टॉनिक शामिल हैं।

कंपनी ने कहा कि इन उत्पादों का विनिर्माण भारत में स्थानीय स्तर पर किया जाएगा।

बयान में कहा गया है कि सेरिडॉन और सपराडिन ब्रांड का लाइसेंस पूर्व में पिरामल कंज्यमूर प्रोडक्ट्स को दिया गया था। अब इन्हें लाइसेंस करार समाप्त होने के बाद वापस बायर के नए उपभोक्ता स्वास्थ्य कारोबार में लाया जाएगा। पिरामल बायर की ओर से इन ब्रांडों का वितरण जारी रखेगी।

बायर उपभोक्ता स्वास्थ्य प्रभाग का मकसद दैनिक उपयोग वाले स्वास्थ्य समाधान में अपनी पहुंच का विस्तार करना और अगले पांच साल के दौरान सभी समुदायों के 10 करोड़ उपभोक्ताओं तक पहुंचने का है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bayer launches consumer health department in India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे