Bank Holidays September 2023: सितंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट

By मनाली रस्तोगी | Updated: August 21, 2023 14:49 IST2023-08-21T14:48:45+5:302023-08-21T14:49:54+5:30

सितंबर महीने में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन, ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के मौके पर कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

Banks to Remain Closed For 17 Days in September Check Full List Here | Bank Holidays September 2023: सितंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट

फाइल फोटो

Highlightsभारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के छुट्टियों के कैलेंडर के अनुसार, अगले महीने बैंक कुल 11दिन बंद रहेंगे।इन छुट्टियों में दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार जैसी नियमित छुट्टियां शामिल नहीं हैं।आरबीआई के अनुसार, कई बैंकों की छुट्टियां क्षेत्रीय होती हैं और अलग-अलग राज्यों और बैंकों में अलग-अलग हो सकती हैं।

Bank Holidays September 2023: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के छुट्टियों के कैलेंडर के अनुसार, अगले महीने बैंक कुल 11दिन बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार जैसी नियमित छुट्टियां शामिल नहीं हैं। आरबीआई के अनुसार, कई बैंकों की छुट्टियां क्षेत्रीय होती हैं और अलग-अलग राज्यों और बैंकों में अलग-अलग हो सकती हैं।

सितंबर महीने में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन, ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के मौके पर कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। सितंबर में 11 छुट्टियों के बाद अगले महीने सप्ताहांत की छुट्टियां हैं। सितंबर 2023 में कुल मिलाकर 17 दिन बैंक बंद रहेंगे।

Bank Holidays September 2023: जानें किस-किस दिन है छुट्टी

6 सितंबर: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बैंकों की छुट्टी

7 सितंबर को बैंक अवकाश: जन्माष्टमी (श्रावण वद-8)/श्रीकृष्ण अष्टमी

18 सितंबर को बैंक अवकाश: वरसिद्धि विनायक व्रत/विनायक चतुर्थी

19 सितंबर को बैंक अवकाश: गणेश चतुर्थी/संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)

20 सितंबर को बैंक अवकाश: गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन)/नुआखाई

22 सितंबर को बैंक अवकाश: श्री नारायण गुरु समाधि दिवस

23 सितंबर को बैंक अवकाश: महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन

25 सितंबर को बैंक अवकाश: श्रीमंत शंकरदेव का जन्मोत्सव

27 सितंबर को बैंक अवकाश: मिलाद-ए-शेरिफ़ (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन)

28 सितंबर को बैंक अवकाश: ईद-ए-मिलाद/ईद-ए-मीलादुन्नबी - (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन) (बारा वफ़ात)

29 सितंबर को बैंक अवकाश: ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद इंद्रजात्रा/शुक्रवार।

सितंबर 2023 बैंक अवकाश: यहां सप्ताहांत छुट्टियों की सूची दी गई है

3 सितंबर: रविवार

9 सितंबर: दूसरा शनिवार

10 सितंबर: दूसरा रविवार

17 सितंबर: रविवार

24 सितंबर: रविवार

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने छुट्टियों को तीन श्रेणियों में रखा है- निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत छुट्टियां; परक्राम्य लिखत अधिनियम और वास्तविक समय सकल निपटान छुट्टियों के तहत छुट्टियां और बैंकों का खाता बंद करना।

Web Title: Banks to Remain Closed For 17 Days in September Check Full List Here

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे