बैंकिंग समूह के प्रमुख बेंजामिन डे रॉथ्सचाइल्ड का निधन

By भाषा | Published: January 17, 2021 12:46 PM2021-01-17T12:46:35+5:302021-01-17T12:46:35+5:30

Banking group chief Benjamin de Rothschild dies | बैंकिंग समूह के प्रमुख बेंजामिन डे रॉथ्सचाइल्ड का निधन

बैंकिंग समूह के प्रमुख बेंजामिन डे रॉथ्सचाइल्ड का निधन

न्यूयॉर्क, 17 जनवरी (एपी) एक प्रमुख बैंकिंग समूह के प्रमुख बेंजामिन डे रॉथ्सचाइल्ड का निधन हो गया है। वह 57 साल के थे। उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ। रॉथ्सचाइल्ड अपने पिता द्वारा 1953 में शुरू किए बैंकिंग साम्राज्य की देखरेख रहे थे।

एडमंड डे रॉथ्सचाइल्ड ग्रुप ने यह जानकारी दी। बेंजामिन इसी कंपनी के चेयरमैन थे। कंपनी ने कहा कि बेंजामिन का निधन शुक्रवार को स्विट्जरलैंड के प्रेग्नी में हुआ। 1997 से बेंजामिन इस बैंकिंग समूह की अगुवाई कर रहे थे। बैंकिंग समूह उनके पिता के नाम पर है।

एडमंड डे रॉथ्सचाइल्ड ग्रुप ने कहा कि वह 160 अरब यूरो या 190 अरब डॉलर की परिसंपत्तियों का प्रबंधन करता है।

फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार रॉथ्सचाइल्ड की संपदा 1.5 अरब डॉलर है। बेंजामिन अपने पीछे पत्नी एरियन डे रॉथ्सचाइल्ड और चार बालिग पुत्रियों को छोड़ गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Banking group chief Benjamin de Rothschild dies

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे