लाइव न्यूज़ :

बैंकरों ने कहा, आरबीआई का नीतिगत दरों को यथावत रखने का निर्णय उम्मीद के अनुरूप

By भाषा | Updated: August 6, 2021 22:10 IST

Open in App

मुंबई छह अगस्त बैंकरों ने भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) द्वारा शुक्रवार को घोषित मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणाओं को उम्मीद के अनुरूप करार दिया।

इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) के चेयरमैन एवं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रमुख राज किरण राय जी. ने एक बयान में कहा, ‘‘आरबीआई ने केंद्र और राज्य सरकारों से ईंधन उत्पादों पर उच्च अप्रत्यक्ष करों में कटौती करने के लिए भी कहा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आरबीआई के मौद्रिक नीति को लेकर नरम रुख बनाये रखने का कदम अपेक्षित था। यह ध्यान देने योग्य है कि जून की मौद्रिक समीक्षा में नीति में नरम रुख को जारी रखने के लिए मौद्रिक नीति समिति का निर्णय एकमत से था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। ’’

उन्होंने कहा कि केंद्रीय बैंक का 2021-22 में मुख्य मुद्रास्फीति 5.7 प्रतिशत पर रहने का अनुमान है। उसने पहले इसके 5.1 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था। राय ने कहा, ‘‘कच्चे तेल की कीमतें ऊंचे स्तर पर हैं, इसलिए कीमतों पर दबाव है। इस नीति में आरबीआई ने कीमतों पर दबाव कम करने के लिए केंद्र और राज्य दोनों सरकारों द्वारा ईंधन की कीमतों में अप्रत्यक्ष कर को कम करने के लिए फिर से दबाव डाला है।’’

भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन दिनेश खारा ने आरबीआई की नीतिगत दर को उपयोगी बताते हुए कहा कि यह 'रुख और रणनीति' के बीच का एक दम ठीक संतुलन है।

खारा ने कहा, ‘‘वृद्धि का समर्थन करने के लिए नीतिगत रुख लगातार नरम बना हुआ है। तरलता प्रबंधन के सावधानीपूर्वक सुधार की रणनीति परिवर्तनीय दर रिवर्स रेपो (वीआरआरआर) को शुरू करने की तरफ इशारा करती है।’’

निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफ़सी बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री अभीक बरुआ ने कहा कि मुद्रास्फीति पर दबाव और तरलता के उच्च स्तर को देखते हुए आरबीआई ने इसे सामान्य करने की दिशा में कदम उठाए हैं।

कोटक महिंद्रा बैंक समूह की अध्यक्ष शान्ति एकाम्बरम ने कहा कि आरबीआई का ध्यान वृद्धि पर बहुत अधिक है, जिसे ‘शुरुआती और हिचकिचाहट वाले पुनरुद्धार’ के रूप में देखा जाता है।

विदेशी बैंक स्टैंडर्ड चार्टेड बैंक के ज़रीन दारूवाला ने भी उच्च मुद्रास्फीति और पर्याप्त तरलता को देखते हुए आरबीआई के इस कदम को उपयोगी बताया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतचार वीर साहिबजादों ने दी थी अविस्मरणीय शहादत 

पूजा पाठPanchang 26 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठRashifal 26 December 2025: मेष, मिथुन समेत इन 5 राशिवालों को होगा वित्तीय लाभ, पढ़ें अपना राशिफल

कारोबारएफटीएः मुक्त व्यापार समझौतों की ओर बढ़ता भारत

भारतUddhav Thackeray Raj Thackeray: गठबंधन तो हो गया लेकिन चुनौतियां कम नहीं हैं

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारअब फ्लाइट टिकट कैंसिल करने पर सिर्फ कटेंगे 99 रुपये, जानिए नए नियम के बारे में

कारोबारएक अप्रैल 2026 से लागू होगा नया आयकर अधिनियम?, कैसे उठाएं फायदे

कारोबार2026 में ईपीएफओ 3.0 संस्करण लाने की योजना, 5 साल बाद लंबी प्रतीक्षा के बाद 4 श्रम संहिता लागू, जानें फायदे

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: 25 दिसंबर को क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम, पढ़ें लेटेस्ट प्राइस लिस्ट

कारोबारStock Market Holiday Today: क्रिसमस डे पर आज बंद रहेंगे शेयर बाजार, BSE, NSE पर नहीं होगी ट्रेडिंग