बैंक ऑफ इंडिया बीएआईएम, बीएटीएस में 49-49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा

By भाषा | Published: December 3, 2020 04:20 PM2020-12-03T16:20:59+5:302020-12-03T16:20:59+5:30

Bank of India to buy 49-49% stake in BAIM, BATS | बैंक ऑफ इंडिया बीएआईएम, बीएटीएस में 49-49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा

बैंक ऑफ इंडिया बीएआईएम, बीएटीएस में 49-49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) बीओआई एक्सा इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स प्राइवेट लि. (बीएआईएम) और बीओआई एक्सा ट्रस्टी सर्विसेज प्राइवेट लि. (बीएसटीएस) दोनों में 49-49 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।

इस सौदे के बाद बीएआईएम और बीएटीएस दोनों बैंक ऑफ इंडिया की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनियां बन जाएंगी।

बैंक ऑफ इंडिया ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, ‘‘बीओआई ने दो दिसंबर, 2020 को एक्सा इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स एशिया होल्डिंग्स प्राइवेट लि. (एक्सा आईएम) के साथ शेयर खरीद करार किया है। इसके तहत बैंक ने बीएआईएम में एक्सा आईएम की समूची 49 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगाा।’’

इसके अलावा बैंक ने बीएसटीए में उसकी समूची 49 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए भी शेयर खरीद करार किया है।

बैंक ऑफ इंडिया के पास बीएआईएम और बीएसटीएस दोनों के 51 प्रतिशत इक्विटी शेयर हैं। इस सौदे के बाद बैंक के पास बीएआईएम और बीएसटीएस के 100 प्रतिशत इक्विटी शेयर आज जाएंगे। इस सौदे को पूरा करने के लिए बैंक को अभी नियामकीय मंजूरियां लेनी है।

बीते वित्त वर्ष में बीएआईएम का कुल कारोबार 25.45 करोड़ रुपये और बीएसटीएस का 12 लाख रुपये रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bank of India to buy 49-49% stake in BAIM, BATS

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे