BANK OF INDIA 2024: आवास ऋण पर ब्याज दर 8.3 प्रतिशत, होली से पहले लाखों लोगों को तोहफा, इस तारीख तक उठाएं फायदा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 19, 2024 06:22 PM2024-03-19T18:22:16+5:302024-03-19T18:23:19+5:30

BANK OF INDIA 2024: बैंक ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और एचडीएफसी बैंक जैसे अग्रणी बैंकों में न्यूनतम दर 8.4 प्रतिशत है।

BANK OF INDIA 2024 boi announced reducing interest rate new home loans to 8-3 per cent limited period scheme till 31st March | BANK OF INDIA 2024: आवास ऋण पर ब्याज दर 8.3 प्रतिशत, होली से पहले लाखों लोगों को तोहफा, इस तारीख तक उठाएं फायदा

file photo

Highlightsसौर संयंत्र के लिए सात प्रतिशत की ब्याज दर पर विशेष ऋण सुविधा दे रहा है।30 साल के आवास ऋण पर मासिक किस्त (ईएमआई) 755 रुपये प्रति माह बैठेगी।किसी तरह का प्रसंस्करण शुल्क नहीं लगेगा।

BANK OF INDIA 2024: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने मंगलवार को नए आवास ऋण पर ब्याज दर को 8.45 प्रतिशत से 0.15 प्रतिशत घटाकर 8.3 प्रतिशत करने की घोषणा की। सीमित अवधि की यह योजना इस महीने के अंत तक यानी 31 मार्च तक लागू रहेगी। इसमें किसी तरह का प्रसंस्करण शुल्क नहीं लगेगा। बैंक ने दावा किया कि 8.3 प्रतिशत की ब्याज दर उसके प्रतिद्वंद्वियों के बीच इस श्रेणी में सबसे कम दर है। बैंक ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और एचडीएफसी बैंक जैसे अग्रणी बैंकों में न्यूनतम दर 8.4 प्रतिशत है।

यह पेशकश सिर्फ 31 मार्च तक है। बैंक ने कहा कि वह छत पर लगने वाले सौर संयंत्र के लिए सात प्रतिशत की ब्याज दर पर विशेष ऋण सुविधा दे रहा है। इसमें भी प्रसंस्करण शुल्क माफ कर दिया गया है। बैंक ने कहा कि ब्याज दर में कटौती के बाद 30 साल के आवास ऋण पर मासिक किस्त (ईएमआई) 755 रुपये प्रति माह बैठेगी।

Web Title: BANK OF INDIA 2024 boi announced reducing interest rate new home loans to 8-3 per cent limited period scheme till 31st March

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे