बैंक रिण में 5.82 प्रतिशत की वृद्धि, जमा धन 10.32 प्रतिशत बढ़ा
By भाषा | Updated: July 2, 2021 23:05 IST2021-07-02T23:05:53+5:302021-07-02T23:05:53+5:30

बैंक रिण में 5.82 प्रतिशत की वृद्धि, जमा धन 10.32 प्रतिशत बढ़ा
मुंबई, दो जून भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़े के मुताबिक 18 जून, 2021 को समाप्त हुए पखवाड़े में बैंक रिण 5.82 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 108.42 लाख करोड़ हो गया जबकि जमा धन 10.32 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 152.99 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
शुक्रवार को जारी रिजर्व बैंक की 18 जून 2021 को भारत में अनुसूचित बैंकों की स्थिति पर जारी रिपोर्ट के मुताबिक एक साल पहले 19 जून, 2020 को समाप्त हुए पखवाड़े में बैंक अग्रिम राशि 102.46 लाख करोड़ रुपए जबकि जमा धन 138.67 लाख करोड़ रुपए था।
इससे पहले चार जून, 2021 को समाप्त हुए पखवाड़े में बैंक रिण में 5.74 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी जबकि जमा धान के लिहाज से वृद्धि 9.73 प्रतिशत थी।
वित्तीय वर्ष 2020-21 में बैंक के रिण में 5.56 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि जमा धन में 11.4 प्रतिशत का उछाल आया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।