Bank Holidays in August 2024: इस दिन होगी राखी, देश मनाएगा स्वतंत्रता दिवस, यहां जानें पूरा कैलेंडर

By आकाश चौरसिया | Updated: July 28, 2024 10:10 IST2024-07-28T09:47:21+5:302024-07-28T10:10:40+5:30

Bank Holidays in August 2024: अगस्त में त्योहार ही त्योहार, साथ में सरकारी छुट्टियां, इनमें दो शनिवार और चार रविवार तो आपके हॉलीडे हैं, साथ में क्षेत्रीय स्तर पर कई छुट्टियां पड़ रही हैं।

Bank Holidays in August 2024 Independence Day raksha bandhan 2024 | Bank Holidays in August 2024: इस दिन होगी राखी, देश मनाएगा स्वतंत्रता दिवस, यहां जानें पूरा कैलेंडर

फोटो क्रेडिट- एक्स

Highlightsअगस्त में त्योहार तो हैं ही, साथ में कई बड़े इवेंट भी हैंइन बड़ी वजहों से बैंक कैलेंडर में कुछ बदलाव हुए आइए ऐसे में जानते हैं कब और किस दिन रहेगी बैंक में छुट्टी

Bank Holidays in August 2024:  जुलाई महीने का यह आखिर सप्ताह चल रहा है, ऐसे में आने वाले महीने यानी अगस्त में बैंक हॉलीडे की एक लंबी लिस्ट है, इसलिए ये जानना जरूरी है कि किस दिन और क्यों बैंक बंद रहने वाला है। आइए उस सूची के बारे में बात करते हैं, जिसका आपको इंतजार है और आप भी जानना चाहेंगे कि आपको इस दिन बैंक नहीं जाना है।  

अगस्त में त्योहार ही त्योहार हैं, साथ में सरकारी छुट्टियां भी पड़ रही हैं, इनमें दो शनिवार और चार रविवार तो आपके हॉलीडे रहने वाले हैं, साथ में क्षेत्रीय स्तर पर और धार्मिक त्योहारों के मद्देनजर भी कई छुट्टियां हैं। 

ग्राहकों को अब ध्यान देना होगा कि देश भर में किस दिन बैंक में काम नहीं होने जा रहा है और जिसके चलते आपको लोकल बैंक की ब्रांच में नहीं जाना है, इसलिए इन सभी हॉलीडे के बारे में जान लें। अगस्त 2024 में कम से कम 9 नॉन-वर्किंग डे लिस्टेड हैं। विशेष रूप से, महीने के अंत में एक अच्छा खासा छुट्टियां भी हैं, इसलिए उसी के अनुसार अपनी बैंक जाने की योजना बनाएं।

अगस्त 2024 में बैंक हॉलीडे  
तारीखदिनक्या है खास..
4 अगस्तरविवारराष्ट्र स्तर पर छुट्टी
10 अगस्तदूसरा शनिवारनेशनल हॉलीडे
11 अगस्तरविवारराष्ट्रीय स्तर पर छुट्टी
15 अगस्तस्वतंत्रता दिवस नेशनल हॉलीडे
18 अगस्तरविवारराष्ट्रीय स्तर पर छुट्टी
19 अगस्तराखीयूपी, गुजरात, एमपी, राजस्थान, हरियाणा
24 अगस्तचौथा शनिवारनेशनल हॉलीडे
25 अगस्तरविवारराष्ट्रीय छुट्टी
26 अगस्तकृष्ण जन्मअधिकतर राज्यों में हॉलीडे

अगर आपको नकद धन की आपात स्थिति पड़ रही है, तो भी आप सभी बैंकों में छुट्टियों के बावजूद ऑनलाइन वेबसाइट और मोबाइल बैंकिंग सेवा ऐप से ऐसा कर सकते हैं। हालांकि, इस बीच ग्राहक को सूचित करना पड़ेगा कि उसे किस लिए ये आवश्यकता अचानक से पड़ गई। साथ में आप नकद निकासी के लिए किसी भी बैंक के एटीएम में भी जाकर अपने लिए धन कैश के रूप में प्राप्त कर सकते हैं।

बैंक के सभी वार्षिक अवकाश कैलेंडर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा परक्राम्य लिखत अधिनियम (Negotiable Instruments Act) के प्रावधानों के तहत घोषित की जाती हैं, जो चेक और प्रॉमिसरी नोट जारी करने से संबंधित है। 

Web Title: Bank Holidays in August 2024 Independence Day raksha bandhan 2024

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Bank