Bank Holiday: बैंकों में कल से लंबी छुट्टी, इस शहर में 7 दिन रहेंगे बंद, देखिए लिस्ट...दुर्गा पूजा-दशहरा पर बैंक कहां कितने दिन रहेंगे बंद
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 2, 2022 15:11 IST2022-10-02T15:02:30+5:302022-10-02T15:11:44+5:30
इस महीने कई त्योहार होने की वजह से बैंकों में काफी छुट्टियां रहने वाली हैं। एक तरह से सभी राज्यों की छुट्टियों को मिलाए तो 21 दिन बैंक बंद रहेंगे। कल से भी बैंकों की लंबी छुट्टियां शुरू हो रही हैं।

Bank Holiday: बैंकों में कल से लंबी छुट्टी
नई दिल्ली: अक्टूबर का ये महीना त्योहारों से भरा है। इस महीने पड़ने वाले दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली, छठ पूजा और कई अन्य महत्वपूर्ण त्योहारों के चलते बैंकों में लंबी-लंबी छुट्टियां होने वाली हैं। अक्टूबर में कुल 21 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में नियमित दूसरे और चौथे शनिवार सहित रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं।
कल यानी 3 अक्टूबर से देश के कई हिस्सों में बैंकों में छुट्टी की शुरुआत हो रही है। कुछ शहरों में तो बैंक पूरे हफ्ते भी बंद रहेंगे। इस हफ्ते महीने का दूसरा शनिवार भी है। अर्ध वार्षिक क्लोजिंग होने के कारण एक अक्टूबर को ग्राहकों के लिए बैंक काम नहीं कर रहे थे और आज भी 2 अक्टूबर (गांधी जयंती, रविवार) को अवकाश है।
बैंकों में 3 अक्टूबर से छुट्टियां, जानें कहां रहेंगे बैंक बंद
3 अक्टूबर को बैंक अवकाश- दुर्गा पूजा (महाअष्टमी)
बैंक अगरतला, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, पटना, रांची में बंद रहेंगे।
4 अक्टूबर को बैंक अवकाश: दुर्गा पूजा/महानवमी
अगरतला, भुवनेश्वर, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, शिलांग और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
5 अक्टूबर को बैंक अवकाश: दुर्गा पूजा/ दशहरा (विजय दशमी)
इंफाल को छोड़कर पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।
6 अक्टूबर को बैंक अवकाश: दुर्गा पूजा (दसैन)
गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।
7 अक्टूबर को बैंक अवकाश
गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।
8 अक्टूबर को बैंक अवकाश: दूसरा शनिवार और मिलाद-ए-शरीफ/ईद-ए-मिलाद-उल-नबी (पैगंबर मुहम्मद का जन्मदिन)
भोपाल, जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
9 अक्टूबर को बैंक अवकाश
रविवार का दिन होने की वजह से पूरे भारत में इस दिन बैंक बंद रहेंगे।