Bajaj Housing Finance IPO: बजाज हाउसिंग फाइनेंस के जारी IPO का मार्केट कारोबार दोगुना से भी ज्यादा, 114% की जबरदस्त उछाल
By आकाश चौरसिया | Updated: September 16, 2024 10:41 IST2024-09-16T10:14:18+5:302024-09-16T10:41:09+5:30
Bajaj Housing Listing Time: अभी तक कंपनी का शेयर 70 रुपए तक का था, वो आज मार्केट खुलने के साथ और बाजार में लिस्ट करीब 114 फीसदी की बढ़त पर 150 रुपए में लिस्ट हो गया है।

फोटो क्रेडिट- (एक्स)
Bajaj Housing Listing Time: बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने बीते 12 सितंबर और 9 से 11 सितंबर के बीच मार्केट में अपना पहली बार निवेश करने वालों के लिए 70 रुपए प्रति शेयर पर आईपीओ जारी किया था। हालांकि, सोमवार को खुले बाजार में इसकी कीमत चढ़कर 150 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से बढ़ गई है और अब माना गया कि 114 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देने वाला इश्यू बन गया है। फिलहाल एनएसई और बीएसई में इसी कीमत पर लिस्ट भी हो गया है।
हालांकि, बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) कुल 6,560 करोड़ रुपए का जारी किया गया था, जिसका कुल सब्सक्रिप्शन 3.23 लाख करोड़ रुपए की कीमत का रहा है।
मार्केट विश्लेषकों की मानें तो इस फर्म की आधारभूत ढांचा में मजबूती और पॉजिटिव ऑउटलुक से हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर में बीतते समय के साथ अच्छा रिटर्न देने वाला शेयर साबित होने जा रहा है। इसके अलावा ये भी विश्लेषकों ने बताया कि कंपनी की भविष्य की ग्रोथ को देखते हुए अभी होल्ड वाली पोजिशन पर टिके रहने ज्यादा बेहतर होगा। इस बात की सिफारिश कह लें या जानकारी आनंद राठी शेयर और स्टॉक ब्रोकर के इक्विटी हेड रिसर्च नरेंद्र सोलंकी ने दी है।
बजाज हाउसिंग फाइनेंस की लिस्टिंग में प्रति शेयर 80 रुपये का लाभ स्टॉक के ग्रे मार्केट प्रीमियम से थोड़ा ऊपर था। ग्रे मार्केट गतिविधि पर नजर रखने वाले कुछ प्लेटफॉर्म के अनुसार, कंपनी के शेयर 16 सितंबर की सुबह 75 रुपये के जीएमपी पर कारोबार कर रहे थे।
बजाज फाइनेंस आईपीओ ने 6,560.00 करोड़ के शेयर एक साथ नहीं बल्कि दो चरणों में इसे शुरू किया, जिसमें पहले चरण में 50.86 करोड़ के शेयर 3,560.00 करोड़ की कीमत से 9 से 12 सितंबर के बीच शुरू किया और दूसरा 12 से 16 सितंबर के बीच जारी किया गया। अभी तक कंपनी का शेयर 70 रुपए तक का था, वो आज मार्केट खुलने के साथ और बाजार में लिस्ट करीब 114 फीसदी की बढ़त पर 150 रुपए में लिस्ट हो गया है।