दिसंबर में बजाज ऑटो की बिक्री 11 प्रतिशत बढ़ी
By भाषा | Updated: January 4, 2021 10:28 IST2021-01-04T10:28:34+5:302021-01-04T10:28:34+5:30

दिसंबर में बजाज ऑटो की बिक्री 11 प्रतिशत बढ़ी
नयी दिल्ली, चार जनवरी वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो की बिक्री दिसंबर 2020 में 11 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,72,532 इकाइयों पर पहंच गयी। कंपनी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि साल भर पहले यानी दिसंबर 2019 में उसने कुल 3,36,055 वाहनों की बिक्री की थी।
कंपनी ने कहा कि साल भर पहले की तुलना में घरेलू बिक्री 1,53,163 इकाइयों से नौ प्रतिशत कम होकर 1,39,606 इकाइयों पर आ गयी।
आलोच्य महीने के दौरान मोटरसाइकिलों की कुल बिक्री दिसंबर 2019 की 2,84,802 इकाइयों की तुलना में 19 प्रतिशत बढ़कर दिसंबर 2020 में 3,38,584 इकाइयों पर पहुंच गयी।
बजाज ऑटो ने कहा कि इस दौरान निर्यात 1,82,892 इकाइयों की तुलना में 27 प्रतिशत बढ़कर 2,32,926 इकाई हो गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।