त्योहारी पेशकश के तहत चुनिंदा आवास ऋण पर 12 ईएमआई की छूट देगा एक्सिस बैंक

By भाषा | Updated: October 19, 2021 17:17 IST2021-10-19T17:17:05+5:302021-10-19T17:17:05+5:30

Axis Bank to offer 12 EMI waiver on select home loans as part of festive offer | त्योहारी पेशकश के तहत चुनिंदा आवास ऋण पर 12 ईएमआई की छूट देगा एक्सिस बैंक

त्योहारी पेशकश के तहत चुनिंदा आवास ऋण पर 12 ईएमआई की छूट देगा एक्सिस बैंक

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर एक्सिस बैंक ने मंगलवार को अपने त्योहारी पेशकश के तहत चुनिंदा आवास ऋण उत्पादों पर 12 मासिक किस्तों (ईएमआई) की छूट देने की घोषणा की है। इसके अलावा बैंक ने विभिन्न ऑनलाइन खरीद पर भी छूट देने का फैसला किया है।

निजी क्षेत्र के बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि वह चुनिंदा आवास ऋण उत्पादों पर 12 ईएमआई की छूट की पेशकश कर रहा है और दोपहिया ग्राहकों के लिए बिना किसी प्रोसेसिंग शुल्क के ऋण प्रदान कर रहा है।

बैंक कारोबार क्षेत्र के लोगों के लिए सावधि ऋण, उपकरण ऋण और वाणिज्यिक वाहन ऋण पर कई लाभ प्रदान करेगा।

बैंक ने 'दिल से ओपन सेलिब्रेशंस : क्योंकि दिवाली रोज रोज नहीं आती' पेश करने की घोषणा करते हुए कहा कि वह एक्सिस बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से की गयी खरीदारी पर रेस्तरां और अन्य खुदरा ऋण उत्पादों में खरीदारी पर सौदों और छूट की पेशकश करेगा।

ग्राहकों को 50 शहरों में चुनिंदा 2,500 स्थानीय व्यापारियों से खरीदारी पर 20 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। बैंक ग्राहकों को इन दुकानों से खरीदारी करने पर 20 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Axis Bank to offer 12 EMI waiver on select home loans as part of festive offer

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे