सितंबर में प्रकाशित होगी पेप्सिको की पूर्व सीईओ इंदिरा नूई की आत्मकथा

By भाषा | Updated: March 16, 2021 17:59 IST2021-03-16T17:59:07+5:302021-03-16T17:59:07+5:30

Autobiography of former PepsiCo CEO Indira Nooyi to be published in September | सितंबर में प्रकाशित होगी पेप्सिको की पूर्व सीईओ इंदिरा नूई की आत्मकथा

सितंबर में प्रकाशित होगी पेप्सिको की पूर्व सीईओ इंदिरा नूई की आत्मकथा

न्यूयॉर्क, 16 मार्च (एपी) पेप्सिको की पूर्व सीईओ इंदिरा नूई की आत्मकथा इस साल सितंबर में प्रकाशित होने जा रही है, जिसमें उसके दूनिया की सर्वाधिक शक्तिशाली महिलाओें में शामिल होने तक के सफर का रोचक ब्यौरा होगा।

पोर्टफोलियो बुक्स ने सोमवार को कहा, ‘‘माय लाइफ इन फुल: वर्क, फैमिली एंड अवर फ्यूचर’’ 28 सितंबर को प्रकाशित होगी। प्रकाशक के अनुसार इस किताब में कही गयी बातें बिना-लाग लपेट के होंगी।

नूई भारत में अपने बचपन के अनुभवों से लेकर येल विश्वविद्यालय के बिजनेस स्कूल और कॉरपोरेट दुनिया से जुड़े किस्सों को इस किताब के जरिए साझा करेंगी।

उन्होंने पेप्सिको में 24 साल तक काम किया, जिसमें सीईओ के रूप में 12 वर्ष का कार्यकाल शामिल है। वह 2018 में सेवानिवृत्त हुईं।

सीईओ के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान पेप्सिको की आय 35 अरब अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 63.5 अरब अमेरिकी डॉलर हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Autobiography of former PepsiCo CEO Indira Nooyi to be published in September

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे