लाइव न्यूज़ :

अगस्त बिक्रीः बजाज ऑटो की बिक्री 4,17,616 इकाई, टोयोटा की बल्ले, 11 प्रतिशत बढ़ी और जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की बढ़कर 6,578

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 1, 2025 17:38 IST

August 2025 sales: कुल निर्यात सालाना आधार पर 29 प्रतिशत बढ़कर 1,85,218 वाहन हो गया जो पिछले साल समान अवधि में 1,43,977 वाहन रहा था।

Open in App
ठळक मुद्देसालाना आधार पर 3,35,178 इकाइयों की तुलना में दो प्रतिशत बढ़कर 3,41,887 इकाई हो गई।अगस्त 2025 में 12 प्रतिशत घटकर 1,84,109 इकाई रह गई जो अगस्त 2024 में 2,08,621 इकाई थी।अगस्त में घरेलू बाजार में थोक बिक्री 29,302 इकाई जबकि निर्यात 4,934 इकाई रहा।

नई दिल्लीः वाहन विनिर्माता कंपनी बजाज ऑटो की अगस्त में निर्यात सहित थोक बिक्री सालाना आधार पर पांच प्रतिशत बढ़कर 4,17,616 इकाई हो गई। पुणे स्थित कंपनी ने अगस्त 2024 में 3,97,804 वाहन बेचे थे। बजाज ऑटो ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कुल घरेलू बिक्री (वाणिज्यिक वाहनों सहित) अगस्त में सालाना आधार पर 2,53,827 इकाइयों की तुलना में आठ प्रतिशत घटकर 2,32,398 इकाई हो गई। कुल निर्यात सालाना आधार पर 29 प्रतिशत बढ़कर 1,85,218 वाहन हो गया जो पिछले साल समान अवधि में 1,43,977 वाहन रहा था।

निर्यात सहित कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर 3,35,178 इकाइयों की तुलना में दो प्रतिशत बढ़कर 3,41,887 इकाई हो गई। घरेलू बाजार में दोपहिया वाहनों की बिक्री अगस्त 2025 में 12 प्रतिशत घटकर 1,84,109 इकाई रह गई जो अगस्त 2024 में 2,08,621 इकाई थी।

महिंद्रा की बिक्री अगस्त में एक प्रतिशत घटकर 75,901 इकाई पर

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सोमवार को कहा कि अगस्त में उसकी कुल बिक्री सालाना आधार पर एक प्रतिशत घटकर 75,901 इकाई रही। वाहन कंपनी ने बीते वर्ष अगस्त में डीलरों को 76,755 इकाइयां भेजी थीं। महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उपयोगिता वाहन खंड में, कंपनी ने घरेलू बाजार में 39,399 वाहन बेचे।

यह एक साल पहले इसी महीने में 43,277 इकाइयों की तुलना में नौ प्रतिशत कम है। एमएंडएम ने कहा कि उसने पिछले महीने घरेलू बाजार में 26,201 ट्रैक्टर बेचे, जबकि अगस्त 2024 में यह संख्या 20,518 थी। कंपनी के सीईओ (वाहन खंड) नलिनीकांत गोलागुंटा ने कहा, ‘‘जीएसटी की अंतिम घोषणा के करीब आने के साथ, हमने अपने डीलरों द्वारा रखे जा रहे स्टॉक को कम करने के लिए थोक बिलिंग को कम करने का फैसला किया है।’’ उन्होंने आगे कहा कि कंपनी जीएसटी के युक्तिसंगत होने की उम्मीद कर रही है।

यह कदम त्योहारों के दौरान मांग को बढ़ावा देगा। पिछले महीने कुल ट्रैक्टर बिक्री 28,117 इकाई रही, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 21,917 इकाई थी। इस महीने ट्रैक्टर निर्यात 1,916 इकाई रहा, जबकि अगस्त 2024 में यह 1,399 इकाई था। एमएंडएम ने कहा कि अगस्त में ट्रकों और बसों के कारोबार में निर्यात सहित उसकी कुल बिक्री नौ प्रतिशत घटकर 1,701 वाहन रही।

मारुति सुजुकी की थोक बिक्री अगस्त में मामूली गिरावट के साथ 1,80,683 इकाई पर

देश की अग्रणी वाहन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की अगस्त में कुल बिक्री मामूली रूप से घटकर 1,80,683 इकाई रही। वाहन कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि पिछले साल इसी महीने में कुल बिक्री 1,81,782 इकाई रही थी। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने कहा कि डीलरों को उसके कुल घरेलू यात्री वाहनों की आपूर्ति आठ प्रतिशत घटकर 1,31,278 इकाई रही।

 जो पिछले साल इसी महीने में 1,43,075 इकाई थी। कंपनी की छोटी कारों की बिक्री आलोच्य महीने में घटकर 6,853 इकाई रही जो एक साल पहले अगस्त महीने में 10,648 इकाई थी। वहीं कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री पिछले महीने बढ़कर 59,597 इकाई रही जो बीते साल इसी महीने में 58,051 इकाई थी।

हालांकि यूटिलिटी वाहनों की बिक्री पिछले महीने 14 प्रतिशत घटकर 54,043 इकाई रही, जबकि एक साल इसी महीने में यह 62,684 इकाई थी। वैन ईको की बिक्री पिछले महीने 10,785 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 10,985 इकाई थी।

हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी की बिक्री 2,772 इकाई रही, जबकि एक साल पहले अगस्त महीने में यह 2,495 इकाई थी। कंपनी ने कहा कि अगस्त में उसका निर्यात 40 प्रतिशत बढ़कर 36,538 इकाई हो गया जो एक साल पहले इसी महीने में 26,003 इकाई था।

टोयोटा की बिक्री अगस्त में 11 प्रतिशत बढ़ी

वाहन विनिर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोसकर मोटर की बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़कर 34,236 इकाई हो गई। कंपनी की अगस्त 2024 में बिक्री 30,879 इकाई रही थी। बयान के अनुसार, अगस्त में घरेलू बाजार में थोक बिक्री 29,302 इकाई जबकि निर्यात 4,934 इकाई रहा।

टोयोटा किर्लोसकर मोटर के उपाध्यक्ष (बिक्री-सेवा) वरिंदर वधवा ने कहा कि कंपनी अगस्त में वृद्धि बनाए रखने में सक्षम रही। उन्होंने कहा, ‘‘ सितंबर समग्र रूप से उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण समय होगा और हम बाजार के रुझानों पर कड़ी नजर रखेंगे ...’’

हुंदै मोटर इंडिया की बिक्री अगस्त में 4.23 प्रतिशत घटकर 60,501 इकाई पर

हुंदै मोटर इंडिया लि. की अगस्त में कुल बिक्री सालाना आधार पर 4.23 प्रतिशत घटकर 60,501 इकाई रही। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि पिछले साल इसी महीने उसने 63,175 वाहन बेचे थे। हुंदै मोटर इंडिया लि. (एचएमआईएल) ने एक बयान में कहा कि अगस्त की बिक्री में घरेलू बाजार में 44,001 इकाई की बिक्री हुई जबकि निर्यात 16,500 इकाई था।

पिछले साल इसी महीने घरेलू बिक्री 49,525 इकाई और निर्यात 13,650 इकाई रहा था। हुंदै मोटर इंडिया के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य भारत को उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए एक रणनीतिक विनिर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करना और दक्षिण कोरिया के बाहर हुंदै का सबसे बड़ा निर्यात केंद्र बनना है। उन्होंने कहा, "यह महत्वाकांक्षा मासिक आधार पर मजबूत गति पकड़ रही है। अगस्त 2025 तक हमारे निर्यात में सालाना आधार पर 21 प्रतिशत की अच्छी वृद्धि हुई है।"

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की अगस्त में बिक्री 52 प्रतिशत बढ़कर 6,578 इकाई

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की अगस्त में बिक्री 52 प्रतिशत बढ़कर 6,578 इकाई पर पहुंच गई। अगस्त 2024 में कंपनी ने 4,323 वाहन बेचे थे। वाहन विनिर्माता कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि हाल ही में शुरू हुए त्योहारों ने एमजी की सभी कारों की बिक्री में तेजी ला दी है।

आंतरिक दहन इंजन (आईसीई) और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) दोनों ही मॉडल ने कंपनी की साल की सबसे बड़ी बिक्री दर्ज कराने में अहम भूमिका निभाई। कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहन एमजी विंडसर ने पांच प्रतिशत की वृद्धि के साथ अपनी अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की।

वीईसीवी की बिक्री अगस्त में 9.5 प्रतिशत बढ़कर 7167 इकाई

आयशर मोटर्स लिमिटेड की इकाई वीई कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड की कुल बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर 9.5 प्रतिशत बढ़कर 7,167 इकाई हो गई। वोल्वो समूह एवं आयशर मोटर्स के संयुक्त उद्यम वीई कमर्शियल व्हीकल्स (वीईसीवी) ने अगस्त 2024 में 6,543 इकाइयां बेची थीं।

आयशर मोटर्स ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि अगस्त 2025 की बिक्री में आयशर ब्रांड की 6,924 इकाइयां और वोल्वो ब्रांड की 243 इकाइयां शामिल हैं। घरेलू वाणिज्यिक वाहन बाजार में आयशर ब्रांड के ट्रक व बस की पिछले महीने 6,331 इकाइयां बिकीं, जो अगस्त 2024 में 6,023 इकाइयों से पांच प्रतिशत अधिक है। आयशर ब्रांड ट्रक व बस का निर्यात अगस्त 2024 में 255 इकाइयों की तुलना में बढ़कर 593 इकाई हो गया। 

टॅग्स :बजाजBajaj Auto
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबार1,06,250.95 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी, शीर्ष 10 में 7 कंपनियों ने किया कमाल, लाभ में बजाज फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज

कारोबारMadhur Bajaj: नहीं रहे मधुर बजाज, 73 साल में ली अंतिम सांस

कारोबारLMOTY 2025: बेहतरीन टीम से ही बिजनेस सफल?, संजीव बजाज ने सफल स्टार्टअप पर रखी बातें, देखें वीडियो

कारोबारLMOTY 2025: 70 या 90 घंटे?, 7 दिन में कितने घंटे काम करना चाहिए? संजीव बजाज ने साफ-साफ दिया जवाब, देखें वीडियो

कारोबारLMOTY 2025: वर्कआवर को लेकर बोले बजाज फिनसर्व के चेयरमैन संजीव बजाज, कही ये बात

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?

कारोबारGold-Silver Price Today: सोना 600 रुपये गिरकर 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी में 900 रुपये की नरमी