अतुल भट्ट ने आरआईएनएल के चेयरमैन का पद संभाला
By भाषा | Updated: September 13, 2021 19:16 IST2021-09-13T19:16:18+5:302021-09-13T19:16:18+5:30

अतुल भट्ट ने आरआईएनएल के चेयरमैन का पद संभाला
नयी दिल्ली, 13 सितंबर अतुल भट्ट ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी राष्ट्रीय इस्पात निगम लि. (आरआईएनएल) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का पद संभाल लिया है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने पी के रथ का स्थान लिया है। रथ 31 मई को कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पद से सेवानिवृत्त हो गए। वह 38 साल तक कंपनी के साथ जुड़े रहे।
कंपनी ने बयान में कहा कि इससे पहले भट्ट मेकॉन के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक थे।
बयान में कहा गया है कि भट्ट आईआईटी दिल्ली से रसायन इंजीनियरिंग में स्नातक हैं। उनके पास आईआईएम-कलकत्ता की स्नातकोत्तर डिग्री है।
वह एनएमडीसी में कार्यकारी निदेशक (कारोबार विकास एवं कॉरपोरेट योजना) तथा आर्सेलरमित्तल में महाप्रबंधक (विलय एवं अधिग्रहण) रह चुके हैं।
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1986 में टाटा स्टील में स्नातक प्रशिक्षु के रूप में की थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।