असम की वृद्धि दर घटी, राजकोषीय घाटा, कर्ज बढ़ा: कैग

By भाषा | Updated: December 24, 2021 23:37 IST2021-12-24T23:37:05+5:302021-12-24T23:37:05+5:30

Assam's growth rate declined, fiscal deficit, debt increased: CAG | असम की वृद्धि दर घटी, राजकोषीय घाटा, कर्ज बढ़ा: कैग

असम की वृद्धि दर घटी, राजकोषीय घाटा, कर्ज बढ़ा: कैग

गुवाहाटी, 24 दिसंबर असम ने जहां एक तरफ अपनी वृद्धि दर में गिरावट दर्ज की है, वहीं इसके राजकोषीय घाटा और कर्ज में 2019-20 के अंत में काफी वृद्धि हुई है। राज्य के वित्त पर नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट ने शुक्रवार को यह बात कही गई।

शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन राज्य विधानसभा में पेश की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य का जीएसडीपी 2015-16 के 2,27,959 करोड़ रुपये से बढ़कर 2019-20 में 3,51,318 करोड़ रुपये (त्वरित अनुमान) हो गया। संचयी रूप से सालाला वृद्धि दर 11.42 प्रतिशत रही जबकि राष्ट्रीय स्तर पर संचयी सालाना वृद्धि दर 10.37 प्रतिशत थी।

हालांकि, 2019-20 में वृद्धि दर घटकर 11.22 प्रतिशत रह गई, जो 2015-16 में 16.47 प्रतिशत थी।

कैग रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान राजकोषीय घाटा सकल राज्य घरेलू उत्पाद का 4.25 प्रतिशत रहा जो असम राजकोषीय जवाबदेही और बजट प्रबंधन कानून के तहत नियत 3 प्रतिशत से कहीं ज्यादा है।

राज्य का बकाया कर्ज 2019-20 में बढ़कर 72,256.52 करोड़ रुपये पहुंच गया जो 2015-16 में 39,054.59 करोड़ रुपये था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assam's growth rate declined, fiscal deficit, debt increased: CAG

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे