असम सरकार ने महिलाओं का कर्ज माफ करने के लिए सूक्ष्मवित्त कंपनियों के साथ समझौता किया

By भाषा | Updated: August 24, 2021 22:41 IST2021-08-24T22:41:28+5:302021-08-24T22:41:28+5:30

assam government ties up with microfinance companies to waive off loans of women | असम सरकार ने महिलाओं का कर्ज माफ करने के लिए सूक्ष्मवित्त कंपनियों के साथ समझौता किया

असम सरकार ने महिलाओं का कर्ज माफ करने के लिए सूक्ष्मवित्त कंपनियों के साथ समझौता किया

असम सरकार ने एक प्रमुख चुनावी वादे को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए मंगलवार को 12,000 करोड़ रुपये की कर्ज माफी योजना के लिए सूक्ष्मवित्त कंपनियों के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। इससे छोटी राशि के कर्ज लेने वाली लाखों महिला कर्जदारों को राहत मिलेगी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि असम सरकार के वित्त विभाग ने असम सूक्ष्मवित्त प्रोत्साहन एवं राहत योजना (एएमएफआईआरएस) 2021 को लागू करने के लिए सूक्ष्मवित्त संस्थानों (एमएफआई) के साथ एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘कुल मिलाकर 38 एमएफआई और बैंकों ने राज्य सरकार के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए, जो 31 मार्च 2023 तक लागू रहेगा।’’ मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने इस मौके पर कहा कि इस साल जून तक राज्य में 14 लाख सूक्ष्मवित्त कर्जदार थे और नई योजना में 12,000 करोड़ रुपये का ऋण पोर्टफोलियो शामिल होगा, जिसमें राज्य सरकार के लगभग 7,200 करोड़ रुपये खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि यह योजना कम आय वाले गरीब परिवारों की आर्थिक रूप से मदद करने के साथ ही सूक्ष्मवित्त की निरंतरता सुनिश्चित करने में मदद करेगी। सरमा ने साथ ही कहा कि यह योजना ग्राहकों को जिम्मेदारी के साथ उधार लेने और समय पर कर्ज चुकाने के लिए प्रेरित करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: assam government ties up with microfinance companies to waive off loans of women

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Finance Department