वाहन कंपनियों से छह महीने में दोहरे ईंधन वाली गाड़ियों का विनिर्माण शुरू करने को कहा: गडकरी

By भाषा | Updated: December 27, 2021 19:15 IST2021-12-27T19:15:15+5:302021-12-27T19:15:15+5:30

Asked auto companies to start manufacturing dual fuel vehicles in six months: Gadkari | वाहन कंपनियों से छह महीने में दोहरे ईंधन वाली गाड़ियों का विनिर्माण शुरू करने को कहा: गडकरी

वाहन कंपनियों से छह महीने में दोहरे ईंधन वाली गाड़ियों का विनिर्माण शुरू करने को कहा: गडकरी

नयी दिल्ली, 27 दिसंबर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि सरकार ने वाहन कंपनियों को भारत चरण-छह (बीएस-छह) उत्सर्जन मानकों वाले दोहरे ईंधन (फ्लेक्स फ्यूल) से चलने वाली गाड़ियों तथा ‘फ्लेक्स’ ईंधन से युक्त मजबूत हाइब्रिड वाहनों का विनिर्माण छह महीने के भीतर शुरू करने की सलाह दी है। इस पहल का मकसद वाहनों के मामले में देश के पेट्रोलियम आयात पर निर्भरता में कमी लाना है।

गडकरी ने कहा कि इस कदम से कुएं (तेल उत्पादन) से लेकर पहियों तक वाहनों से ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन में उल्लेखनीय कमी आएगी और देश को 2030 तक अनुमानित कार्बन उत्सर्जन में से एक अरब टन उत्सर्जन में कमी लाने को लेकर जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (सीओपी26) में जतायी गयी प्रतिबद्धता को पूरा करने में मदद मिलेगी।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘भारत के ईंधन के रूप में पेट्रोलियम के आयात को कम करने के लिये हमने वाहन कंपनियों को बीएस-छह उत्सर्जन मानकों वाले दो प्रकार के ईंधन से चलने वाले वाहनों तथा फ्लेक्स ईंधन से युक्त मजबूत हाइब्रिड गाड़ियों का विनिर्माण छह महीने के भीतर शुरू करने की सलाह दी है।’’

उन्होंने कहा कि ‘फ्लेक्स’ ईंधन वाले वाहन 100 प्रतिशत पेट्रोल या 100 प्रतिशत बॉयो एथनॉल तथा उसके मिश्रण के साथ-साथ ‘फ्लेक्स’ ईंधन वाली मजबूत हाइब्रिड इलेक्ट्रिक प्रौद्योगिकी पर चलने में सक्षम हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Asked auto companies to start manufacturing dual fuel vehicles in six months: Gadkari

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे